सफेदपोश होंगे बेनकाब स्टांप पर कौड़ियों के भाव बेची वन भूमि,मुकदमा दर्ज

सफेदपोश होंगे बेनकाब स्टांप पर कौड़ियों के भाव बेची वन भूमि,मुकदमा दर्ज
ख़बर शेयर करें -

काले खेल में वन विभाग के कई छोटे बड़े अधिकारी सहित राजनीतिक दल से जुड़े नेता भी शामिल
बागजाला में तराई पूर्वी हल्द्वानी की गौला रेंज में पट्टों की आड़ में आरक्षित वन भूमि को दस रूपये के स्टांप पर कौड़ियों के भाव बेच डाला

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | विधानसभा लालकुआं क्षेत्र के अन्तगर्त बागजाला में तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की गौला रेंज में भूमाफियांओं द्वारा पट्टों की आड़ में आरक्षित वनभूमि को कौड़ियों के भाव बेचा जा रहा है ।

मामले का खुलासा भूमाफियाओं के स्टांप पेपरो से हुआ है इधर वनभूमि पर हुए खरीद फरोख्त के मामले में वन विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए आधा दर्जन से अधिक भूमाफिओं के खिलाफ काठगोदाम थाने में तहरीर दी है जिसमें कुछ राजनितिक दल के नेता भी बताये जा रहे है वही वन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही से भू माफियाओं में हडकंप मचा हुआ है फिलाहाल पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज बिष्ट ने कहा कि मतदान का प्रयोग कर युवाओं ने परिवर्तन कर दिखाया

बताते चले की प्रदेश की धामी सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद वन विभाग की मिलीभगत एंव सांठगाठ से दर्जनों भू माफियाओं ने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के बागजाला में तराई पूर्वी हल्द्वानी की गौला रेंज में पट्टों की आड़ में आरक्षित वन भूमि को दस रूपये के स्टांप पर कौड़ियों के भाव बेच डाला है इस काले खेल में वन विभाग के कई छोटे बड़े अधिकारी सहित राजनीतिक दल से जुड़े नेता भी शामिल हैं वही भूमाफियाओं विभागीय अधिकारियों की सांठगाठ एंव मोटी राजनितिक पकड़ के चलते आरक्षित वन भूमि पर प्लाटिंग कर घडल्ले से मात्र दस रूपये के स्टांप पर लाखों रूपये लेकर लोगों को वनभूमि को बेचते आ रहे है इससे भूमाफियाओं को लाखों रूपये की काली कमाई होती आ रही है वही यहां खेल बीते लम्बे समय से चलता आ रहा है। इधर वनभूमि पर हुए खरीद फरोख्त का खुलासा भूमाफियाओं के स्टांप पेपरों से हुआ जिसके बाद से भूमाफियाओं में हडकंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के श्यामा गार्डन में डीजीपी उत्तराखंड जन संवाद कार्यक्रम में जानी जनता की समस्या और सुझाव।

इधर गौला रेंज की वनभूमि पर हुए खरीद-फरोख्त के मामले में वन विभाग की मीडिया में हो रही लगातार किरकिरी के बाद वन विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए आधा दर्जन से अधिक भूमाफियाओं के खिलाफ काठगोदाम थाने में तहरीर दी है ।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त ने बैडमिंटन -बास्केबाल कोर्ट एवं फुटबाल ग्राउन्ड के सुधारीकरण कार्यों का किया निरीक्षण> VIDEO

जिसके बाद से भूमाफियाओं में हडकंप मचा हुआ है फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी है।अब देखने वाली बात यहां होगी कि वन विभाग इन भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करता है या फिर तहरीर देकर मामले को ठंडे बस्ते में डालकर भूल जाता है।

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...