” HS NEWS ” ATUL AGARWAL , HALDWANI | जल संस्थान के अधिशासी अभियंता आर एस लोशाली द्वारा जानकारी दी गई है कि 8 तारीख को पहाड़ों में अत्यधिक बारिश होने के कारण कलसिया नाले पर अति दृष्टि हुई थी जिसके कारण गोला बैराज से जो फीडर फिल्टर हाउस तक कच्चा पानी पहुंचता है वह काफी क्षतिग्रस्त स्थिति में हो गई है साथ ही पानी के साथ काफी मलवा सल्ट एकत्रित हो गया है जिस को हटाने के लिए 9 \8 \2023 को कल प्रात से ही विभाग द्वारा कर्मचारियों के द्वारा युद्ध स्तर पर सफाई एवं मरम्मत कार्य प्रारंभ करा दिया गया है –
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
आज की रिपोर्ट के अनुसार 60% कार्य पूर्ण हो चुका है यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि आज साय’ तक गौला बैराज से फिल्टर हाउस तक कच्चे जल की सप्लाई सुचारू हो जाएगी –
वही उनके द्वारा कहा गया है कि सभी को मिलकर हमारा सहयोग करना चाहिए उनके द्वारा यह भी बताया गया है कि कल प्रातः काल से फिल्टर हाउस में सप्लाई सुचारु करने के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा –
अधिशासी अभियंता आर एस लोशाली के द्वारा बताया गया कि यदि मौसम सही रहता है एवं फिल्टर हाउस के लिए कच्चा जल मिलता है – तो कल प्रातः से पेयजल व्यवस्था सुचारु करने के प्रयास किये जायेंगे –
वही उनके द्वारा यह भी बताया गया क्या कि कई स्थानों पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पेयजल पहुंचने के लिए विभाग द्वारा टैंकरों का उपयोग किया जा रहा है वही अधिशासी अभियंता के द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि आज दोपहर 2:00 बजे तक लगभग 35 टैंकरों से तेज जल व्यवस्था सुचारू रखी गई थी शाम तक आवश्यकता अनुसार जल संस्थान के द्वारा पेयजल टैंकरों की व्यवस्था जारी रखी जाएगी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595