गोला बैराज फीडर में मलवा सल्ट की सफाई एव मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर शहर में वैकल्पिक वयवस्था टैंकरों से सप्लाई जारी-आर एस लोशाली > VIDEO

गोला बैराज फीडर में मलवा सल्ट की सफाई एव मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर शहर में वैकल्पिक वयवस्था टैंकरों से सप्लाई जारी-आर एस लोशाली > VIDEO
ख़बर शेयर करें -

” HS NEWS ” ATUL AGARWAL , HALDWANI | जल संस्थान के अधिशासी अभियंता आर एस लोशाली द्वारा जानकारी दी गई है कि 8 तारीख को पहाड़ों में अत्यधिक बारिश होने के कारण कलसिया नाले पर अति दृष्टि हुई थी जिसके कारण गोला बैराज से जो फीडर फिल्टर हाउस तक कच्चा पानी पहुंचता है वह काफी क्षतिग्रस्त स्थिति में हो गई है साथ ही पानी के साथ काफी मलवा सल्ट एकत्रित हो गया है जिस को हटाने के लिए 9 \8 \2023 को कल प्रात से ही विभाग द्वारा कर्मचारियों के द्वारा युद्ध स्तर पर सफाई एवं मरम्मत कार्य प्रारंभ करा दिया गया है –

यह भी पढ़ें 👉  मण्डलायुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में नैनीताल-भीमताल मास्टर प्लान को लेकर बैठक > देखे विडिओ

आज की रिपोर्ट के अनुसार 60% कार्य पूर्ण हो चुका है यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि आज साय’ तक गौला बैराज से फिल्टर हाउस तक कच्चे जल की सप्लाई सुचारू हो जाएगी –

वही उनके द्वारा कहा गया है कि सभी को मिलकर हमारा सहयोग करना चाहिए उनके द्वारा यह भी बताया गया है कि कल प्रातः काल से फिल्टर हाउस में सप्लाई सुचारु करने के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा –

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा प्रत्याशी रौतेला जी ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर जन सम्पर्क किया

अधिशासी अभियंता आर एस लोशाली के द्वारा बताया गया कि यदि मौसम सही रहता है एवं फिल्टर हाउस के लिए कच्चा जल मिलता है – तो कल प्रातः से पेयजल व्यवस्था सुचारु करने के प्रयास किये जायेंगे –

यह भी पढ़ें 👉  ज़िला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने 9 दिवसीय जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ का किया शुभारम्भ…देखे VIDEO

वही उनके द्वारा यह भी बताया गया क्या कि कई स्थानों पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पेयजल पहुंचने के लिए विभाग द्वारा टैंकरों का उपयोग किया जा रहा है वही अधिशासी अभियंता के द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि आज दोपहर 2:00 बजे तक लगभग 35 टैंकरों से तेज जल व्यवस्था सुचारू रखी गई थी शाम तक आवश्यकता अनुसार जल संस्थान के द्वारा पेयजल टैंकरों की व्यवस्था जारी रखी जाएगी