संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | आज दिनांक 26.06.2023 को पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र
नैनीताल
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-26-at-07.45.51.jpg)
डॉ. नीलेश आनन्द भरणें द्वारा हल्द्वानी सभागार में सैनिक
सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-26-at-07.45.47.jpg)
जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल
श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ क्लीनिकल साइक्लोजिस्ट डॉ युवराज पन्त, प्रोजेक्ट
डायरेक्टर निर्वाण नशा उन्मूलन केन्द्र श्रीमती रश्मि पन्त, हास्य कवि वेद
प्रकाश ‘अंकुर’ हल्द्वानी, राजकुमार भण्डारी नैनीताल, हरीश ‘यमदूत’ मुम्बई
मौजूद रहे। उक्त सम्मेलन में निम्न विषयों पर चर्चा की गयी।
पुलिस का जनता के प्रति व्यवहार
1- जनता के सीधा सम्पर्क में रहने वाले सहयोग के बिना पुलिस को अपने मकसद की
प्राप्ति नहीं हो सकती.
अपराधो की रोकथाम, समाज में शांति व्यवस्था बनाये रख
4- महिलाओं बच्चों के साथ पुलिस का व्यवहार-
(a) महिलाओं से अच्छा व्यवहार करना, चाहे वह महिला
शिकायतकर्ता या आपराधी ही क्यों न हो.
(b) उनकी इज्जत का ध्यान रखते हुए शालीनतापूर्वक
व्यवहार करना चाहिए.
(c) महिलाओं के प्रति अपशब्दों का प्रयोग नहीं करना.
(d) उनसे पूछताछ करते समय सभी भाषा का प्रयोग करना
चाहिए.
(e) यह जरुरी है की एक महिला के साथ ये महिला कर्मी ही
पूछताछ करें.
(f) महिला अपराधी की गिरफ्तारी एवं तलाशी एक महिला
पुलिसकर्मी ही ले.
(g) मकान के तलासी के दौरान यदि कोई महिला है जिसका
तलाशी लेना जरुरी है तो महिला पुलिसकर्मी या कोई और
महिला ही एक महिला का तलाशी लें.
(h) महिला शिकायतकर्ता या गवाह की बातों को
सावधानीपूर्वक सुनना और कार्यवाही करना.
(i) महिला अपराधी की गिरफ्तारी के पश्चात् अलग हवालात में
रखना और एक महिला सुरक्षा कर्मी के निगरानी में ही रखना.
बच्चों के साथ पुलिस का व्यवहार-
(a) बच्चो के साथ सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करना चाहिए.
(b) उनके साथ अच्छा व्यवहार करना ताकि उनका पुलिस
के प्रति विश्वास बढे.
(c) उनके साथ सहयोगपूर्ण तथा मित्रतापूर्ण सम्बन्ध बनाना
चाहिए.
(d) बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देना.
(e) किसी घटना की जानकारी प्राप्त करने के लिए बच्चों को
उस घटना की जानकारी देना ताकि वे सही सही घटना का
वर्णन कर सके.
(f) बच्चों को प्यार से समझाना चाहिए उनसे डाट डपटकर बात
नहीं करना चाहिए.
(g) गिरफ्तारी के बाद बच्चों को लॉक कप में नहीं रखना
चाहिए.
(h) अपराध करते हुए यदि कोई बच्चा मिले तो उससे
सहानुभूति का व्यवहार कर सम्बंधित कोर्ट में पेश करना
चाहिए.
(i) गिरफ्तार बच्चों को दिन में ही न्यायलय में पेश कर देना
चाहिए
5- जनता व पुलिस का सम्बन्ध-
(a)
अपने को जनता का मालिक न समझकर जनता का सेवक सम
झ कर कार्य करना .
(b) हर हालत में मानवीय व्यवहार अपनाना .
(c) लोगो के साथ विनम्र व्यवहार करना-
प्रायः पुलिस के पास लोग अपने दुखो को लेकर आते है. अतः उन
के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करना चाहिए.
(d) 1. उचित और अनुचित का ख्याल रखना चाहिए.
(e)
2.आपनी ड्यूटी के क्रम में कोई ऐसा कार्य नहीं करना चा
हिए के लोग हमे भ्रष्ट समझे वर्दी का धौस जताने की आदत त्
याग करना.
(f) 3.अनुशाशन प्रिय होना.
(g) 4. लोगो में अपने कार्य के प्रति विश्वास जगाना.
6- मजदूर व गरीब वर्ग के साथ पुलिस का व्यवहार-
(a) मजदूर समाज का पिछला वर्ग होता है . ये लोग अपनी
मेहनत से अपना एवं अपने बाल बच्चो का पेट भरते है. इनके
पास आमदनी का दूसरा जरिया नहीं होता. बड़े शहरों में
काफी संख्या में मजदूर रहते है. जिनको रोज भोजन-वस्त्र-
आवास की समस्या से जूझना पड़ता है. पुलिस का इनके प्रति
प्रायः सख्त रवैया ही रहता है जो अनुचित है. मजदूर आपनी
मांगो को मजदूर उनियां के माध्यम से मनवाने का प्रयास
करते है. यदा-कदा हड़ताल, आन्दोलन का भी सहारा लेते है.
तोड़ फोड़ की भी घटनाये होती है. पुलिस का मजदूरों के प्रति
इन प्रति स्थितियों व्यवहार निम्न होना चाहिए.
(b) मजदूरों, उनके नेताओ व मालिकों से नरंतर संपर्क
रखना
(c) मजदूरों को विश्वास में लेना.
(d) मजदूर नेताओं एवं मालिकों के बीच समझौता हेतु
बातचीत करवाना.
(e) शांत स्वाभाव से मामले को निपटने का प्रयास करना.
(f) उन्हें समझने का प्रयास करना
(g) हिंसा या तोड़फोड़ की स्थिति में कम से कम बल प्रयोग
करना.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595