संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ‘ हल्द्वानी | कुमाऊं में अवैध लिसे के कारोबारियों के हौसले बुलंद लगातार पहाड़ो से लीसे का दोहन है जारी आखिर किसके संगरक्ष में अवैध लिसे के कारोबारी बेधड़क इस कारोबार को दे रहे है अंजाम यदि बात की जाए अभी विगत महीने ही एक जनप्रतिधि लगभग 750 लीसे के टिन एवम लाखो रुपयों के साथ अल्मोड़ा पुलिस के द्वारा हिरासत में लिया गया था , वही आज फिर रानीबाग में वन विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान अवैध रूप से लीसा भरकर ले जा रहे डंपर को वन विभाग की टीम ने पकड़ा लिया। वन विभाग की टीम को देखकर डंपर चालक मौके से फरार हो गया, वन विभाग की टीम ने डंपर से 240 लीसे से भरे टीन बरामद किए हैं।




वहीं लीसा भरा पकड़ा गया डंपर को सर्किट हाउस के पास लीसा डिपो में खड़ा किया गया है। वन विभाग पूरे मामले की जांच कर रही है, कि यह डंपर कहां से आया था और किधर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था, साथ ही फरार चालक की भी तलाश की जा रही है। वन विभाग की टीम में वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा, वन दरोगा सुरेश चंद्र जोशी, चंद्र शेखर भट्ट शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595