प्रदेश में कोरोना बम फूटा आज बंपर मामले -देखे जिलों का हाल

प्रदेश में कोरोना बम फूटा आज बंपर मामले -देखे जिलों का हाल
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी\देहरादून- उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है , राज्य के सभी 13 जनपदों में आज कोरोना वायरस के 814 नये मामले सामने आए है। वहीं राज्य में अब तक ओमीक्रोन के 8 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। राज्य में आज कोरोना के कुल 814 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 347912 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 141 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 331903 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने किया ‘‘एक साल नई मिसाल’’ विकास पुस्तिका का विमोचन किया।

शुक्रवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 814 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।जिनमें देहरादून जिले से 325 ,हरिद्वार से119 , नैनीताल जिले से 225, उधमसिंह नगर से 25 , पौडी से 21, टिहरी से 11, चंपावत से 13, पिथौरागढ़ से 06 , अल्मोड़ा 14, बागेश्वर से 10, चमोली से 05 , रुद्रप्रयाग से 06, उत्तरकाशी से 10 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अतिक्रमण एवम पॉलीथिन के खिलाफ नगर निगम का अभियान जारी

राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 347912 मरीजों में से 331903 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 6564 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7423 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 2022 है। इधर रिकवरी रेट 95.40 प्रतिशत पहुंच गया है।