संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” – न्यूज़ 21 – हल्द्वानी | जानकारी के मुताबिक अति संवेदशील छेत्र भवाली एयरफोर्स स्टेशन जोन में नो ड्रोन ज़ोन में ड्रोन उड़ाने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । सोमवार को श्यामखेत से लगे एयरफोर्स स्टेशन के ऊपर ड्रोन उड़ाया गया, जिसके बाद आज मुकदमा दर्ज किया गया है। नैनीताल जिले के भवाली स्थित एयरफोर्स स्टेशन के ऊपर और आसपास के क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने ड्रोन उड़ा दिया ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/06/Drone-720.jpg)
इसकी शिकायत स्टेशन के सिक्योरिटी ऑफिसर स्क्वाड्रन लीडर प्रशान्त डांगर ने भवाली कोतवाली में करी। पुलिस इस घटना की जाँच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भवाली के एयरफोर्स स्टेशन के सिक्योरिटी ऑफिसर स्क्वाड्रन लीडर प्रशांत डांगर ने तहरीर देकर कहा कि एयरफोर्स स्टेशन नो ड्रोन जोन होने के बावजूद इसके ऊपर और आसपास के क्षेत्र में एक ड्रोन उड़ता देखा गया। ऐसे में स्टेशन के महत्वपूर्ण उपकरणों की जानकारी लीक हो सकती है। भवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को द्वखते हुए तत्काल अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल डी.आर.वर्मा ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ धारा 188, 287, 747 के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595