नशे के सौदागर किच्छा में रहने वाले एक बंगाली डाक्टर से लाते है नशे के इंजेक्शन लाकर यहां पर महंगे दामो में बेचते हैं
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/04/270084354_112606191286703_184066649969801836_n-38.jpg)
हल्द्वानी। जिले को नशा मुक्त बनाने की मुहिम के तहत एसओजी और बनभूलपुरा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने नशे के इंजेक्शन की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल सीज कर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तराई के कई क्षेत्रों से नशे के सौदागर नशीले इंजेक्शनो की खेप हल्द्वानी में भेजकर युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ करने का काम किया जा रहा है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/04/WhatsApp-Image-2022-04-28-at-4.05.40-AM-2.jpeg)
वहीं पुलिस भी नशे से जुड़ी हर गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए मूस्तैद है। पुलिस द्वारा शहर में इन दिनों अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के मकसद से वृहद स्तर पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बनभूलपुरा थाना इंचार्ज नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी की टीम बरेली रोड में मंडी के पास चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान यामाहा मोटर साइकिल से दो युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें चैकिंग के रोका।
उनके पास बरामद बक्सों की जब तलाशी ली गई तो उसमें नशे के 1125 इंजेक्शन बरामद हुए। पकड़े गए नशा तस्करों में नशे के इंजेक्शन किच्छा से लाने की बात कही। पकड़े गए आरोपियों में रेहान पुत्र नूर इस्लाम निवासी उत्तर उजाला बनभूलपुरा और विज्ञान गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता निवासी जोशी बिहार थाना बनभूलपुरा शामिल हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तस्करी में प्रयुक्त बाइक को सीज कर दिया है। पूछताछ में पता चला कि दोनों तस्कर नशे के इंजेक्शन किच्छा में रहने वाले एक बंगाली डाक्टर के यहां से लेकर आते हैं अैर इसे यहां पर महंगे दामो में बेचते हैं। पुलिस अब किच्छा निवासी डाक्टर की तलाश कर रही है। पुलिस टीम में एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसआई मनोज यादव, कां. प्रताप शामिल रहे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595