विकास एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति जज के तत्वावधान में 75वां‌ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया

विकास एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति जज के तत्वावधान में 75वां‌ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया
ख़बर शेयर करें -
  • जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS * संवाददाता अतुल अग्रवाल – हल्द्वानी | हल्द्वानी। विकास एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति जज के तत्वावधान में 75वां‌ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष विशंभर कांडपाल के नेतृत्व में समिति पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्र गान के बाद मिष्ठान वितरण किया गया। इस क्रम में महिलाओं ने देशभक्ति गीत की सामूहिक प्रस्तुत दी।
यह भी पढ़ें 👉  चौफुला-ऊँचापुल-त्रिमूर्ति (04.5किमी) तक जल संस्थान, सिंचाई व लोनिवि के अधिकारियों के साथ आयुक्त दीपक रावत ने पैदल चलकर किया मार्ग का निरीक्षण> देखे VIDEO

इस दौरान वक्ताओं ने गणतंत्रता दिवस का महत्व बताते हुए संविधान में किये गये संशोधन की बारीकियां बताईं। उन्होंने युवाओं से ऐसे मौकों में बढ़ चढ़कर भागीदारी करने का आह्वान किया।

इस मौके पर समिति अध्यक्ष विशंभर कांडपाल, सचिव हेम चन्द्र जोशी, समिति के पूर्व अध्यक्ष नारायण सिंह किरौला व‌ आरडी पांडे, आरसी तिवारी, पीसी पंत, भगवान सिंह बोरा, अतुल जोशी, गौरव‌ नेगी, जुगल किशोर जोशी, पूरन चंद्र जोशी, मानव साहनी, हेम अवस्थी, संदीप बिनवाल, कुलदीप पांडे, प्रमोद सनवाल, बलवंत सिंह कार्की, नंदा बल्लभ कांडपाल, त्रिनेत्र त्रिपाठी, मनीष कांडपाल, नीरज रावत, बलवीर रावत, संतोष जोशी, जीडी मुरारी, गिरीश चंद्र बिनवाल, सतीश चन्द्र बिनवाल, बीडी पंत, जेपी गंगवार, भास्कर जोशी, हरिनंदन सिंह बिष्ट, त्रिभुवन जोशी, डीएन जोशी, तनुजा टकवाल, तारा बिष्ट, मीना साही, हेमा जोशी, गीता बेलवाल, सुनीता उपाध्याय, तारा बिष्ट, सोना, रीना, भावना पांडे, रोहित पांडे आदि मौजूद थे।