जनता की शिकायत पर जागा शासन प्रशासन रिहायशी क्षेत्र में पेंट फैक्ट्री पर बड़ी कार्यवाही

जनता की शिकायत पर जागा शासन प्रशासन रिहायशी क्षेत्र में पेंट फैक्ट्री पर बड़ी कार्यवाही
ख़बर शेयर करें -

नेपाल के नागरिक कारोबार करने के नाम पर बिना सत्यापन के फेरी वाले बनकर पहुँच रहे कॉलोनियों में > VIDEO
रामपुर रोड के पास पेंट की फैक्ट्री में नामी कंपनियां के पेंट बनाए जा रहे थे,

  • जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS * संवाददाता अतुल अग्रवाल – हल्द्वानी | महानगर हल्द्वानी के आवासीय भवनों में बड़े बड़े गोदामो में चाइनीज़ कम्बलो – रेडीमेट गारमेंट्स – हौज़री – जूते चप्पलो का कारोबार संचालित किया जा रहा है वही यह भी देखने को मिला की इन्ही गोदामों में सुबह से ही बाहरी लोग कारोबार करने के नाम पर फेरी लगाकर कॉलोनियों में पहुंचते है , यहाँ तक की नेपाल के नागरिक भी है जिनका संबंधित थाने चौकियों में कोई भी लेखा जोखा नहीं – देखे VIDEO किया कहना है इन फेरी वालो का >>>
यह भी पढ़ें 👉  स्कूली छात्रा को राह चलते छेड़ना युवक को पड़ा भारी
दूसरे देश राज्यों से कारोबार करने आते हैं व्यापारी बन जाते हैं हल्द्वानी के स्थाई निवासी जिम्मेदार ?

इसी क्रम में जनता की शिकायत पर नकली पेंट बनाने की फैक्ट्री का बड़ा खुलासा हुआ यदि बात की जाए शहर में कई आवासीय छेत्रो में बहुत बड़ी धांधली देखने को मिल रही है। जहा पर बड़े पैमाने पर अनेको कारोबार धड़ल्ले से संचालित हो रहे है एक पेंट बनाने की फैक्ट्री से काफी प्रदूषण निकलता है। आसपास के लोगों ने अब इसकी शिकायत की एक पेंट बनाने की फैक्ट्री से काफी प्रदूषण निकलता है। मौके पर बाल्टिया और पाउच भी पाए गए है। साथ ही अनेको व्हाइट सीमेंट के कट्टे भी पाए गए हैं,

यह भी पढ़ें 👉  क्या ऐसे जीतेंगे कोरोना से जंग हम

छापे के दौरान नामी गिरामी कंपनियों के रैपर और पेट के डिब्बे हैं। कई ज्वलनशील पदार्थ भी हैं, जिससे कोई बड़ी घटना भी हो सकती है। फैक्ट्री स्वामी द्वारा कमिश्नर के समक्ष कहा गया था कि फैक्ट्री में डिटर्जेंट पाउडर और डिटर्जेंट टिकिया बनाई जाती है, जबकि मौके पर ऐसा कुछ नहीं मिला पेंट की फैक्ट्री है जहां पर पूरी तरह से नकली पेंट बनाया जाता है पेंट को पहाड़ों में सप्लाई की जाती थी,

यह भी पढ़ें 👉  मेडिकल कराने आए दो पक्षों में चले लाठी-डंडे स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप> VIDEO

जबकि ज्वलनशील केमिकल भी पाया गया है जो रिहायशी क्षेत्र में नहीं होना चाहिए, उनके पास फैक्ट्री चलाने का लाइसेंस भी नहीं है। जीएसटी चोरी भी पकड़ी गई है, ऐसे में पेंट फैक्ट्री को सील करने के निर्देश दिए गए हैं, काफी आबादी वाला क्षेत्र होने से ऐसे में कोई अप्रिय घटना भी हो सकती थी, जो कि मामला संवेदनशील है, ऐसे में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है, कार्यवाही के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, तहसीलदार सचिन कुमार, जीएसटी अधिकारी हेमलता शुक्ला, डीएसओ रवि सनवाल,सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हरीश चंद्र आर्या ने ठोकी मेयर की दावेदारी

हरीश चंद्र आर्या ने ठोकी मेयर की दावेदारी

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,, उत्तराखंड प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव होने के हैं हल्द्वानी काठगोदाम नगर निगम के महापौर पर...