जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता मे जिला खनन समिति की बैठक
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | जिलाधिकारी /अध्यक्ष, जिला खनन समिति धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता मे बुद्धवार को जिला खनन समिति की बैठक जिला कार्यालय नैनीताल के सभागार मे आयोजित हुई। बैठक मे जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारिंयो को गौला,नन्धौर,कौसी एव दाबका नदी हो रहे खनन की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा माननीय उच्च न्यायालय के आदेशो के तहत खनन कार्य करना सुनिश्चित करे साथ ही सम्बन्धित नदियो मे समय सीमा के अंदर खनन कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
बैठक मे सम्बन्धित अधिकारियो ने बताया की गौला बिज की ए वन साईड एपोच के पुनर्निमाण/मरम्मत कार्य हेतु गौला नदी मे एकत्र आए०बी०एम०रेता आदि की धनराशि ,जो विभिन्न विभागो को भुगतान की जानी थी, जिस पर जिलाधिकारी ने पर प्रभागीय लैंगिग प्रबंधक अधिकारी को निर्देश दिए है कि तत्काल संबंधित विभाग की आर आर सी निर्गत कर वसूली की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान से खनन सत्र के दौरान 2022-23 मैं गोला नदी का लक्ष्य 2174843 के सापेक्ष वर्तमान में,881016 कुल खनन निकासी,1313827 अवशेष निकासी है जिसे 28 मई तक पूर्ण कर लिया जाएगा। कोसी लक्ष्य 376746 के सापेक्ष वर्तमान में,365135 कुल खनन निकासी,11610200 अवशेष निकासी है जिसे 14 अप्रैल तक पूर्ण कर लिया जाएगा। दाबका लक्ष्य 59954 के सापेक्ष वर्तमान में,55272 कुल खनन निकासी,4681 अवशेष निकासी है जिसे 16 अप्रैल तक पूर्ण कर लिया जाएगा। नन्धौर लक्ष्य 443043 के सापेक्ष वर्तमान में,250405 कुल खनन निकासी,192637 अवशेष निकासी है जिसे 18 मई 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
एडीएम अशोक कुमार जोशी उपजिला धिकारी रामनगर गौरव चटवाल,मनीष कुमार, पारितोष वर्मा,क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चन्द्र ,डीएलएम खनन रामनगर शेर सिंह,डीएलएम नंधौर आनंद कुमार आदि मौजूद थे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595