” HS NEWS ” ATUL AGARWAL ,HALDWANI | — आज रेरा एक्ट के खिलाफ किसान एक रैली शांतिपूर्वक निकल रहे थे रैली को प्रशासन ने हल्द्वानी मंडी के पास रोक दिया किसानों का कहना है कि प्राधिकरण के रेरा एक्ट के तहत उनकी जमीनों को बेचने का उनका अधिकार छीना जा रहा है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
किसानों ने प्राधिकरण के रेरा एक्ट के आधार पर उनका उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए कई घंटे तक प्रदर्शन किया और इस दौरान पूरा यातायात बाधित रहा सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस प्रशासन से कई दौर की वार्ता के बाद भी दोपहर 12:30 बजे तक कोई नतीजा नहीं निकला था लिहाजा किसान ट्रैक्टरों के साथ प्रदर्शन स्थल पर बैठे रहे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/DSC_0224.jpg)
पुलिस प्रशासन पूरे बल के साथ प्रदर्शन स्थल पर डटी रही किसानो को आगे जाने की परमिशन नहीं दी ,जिसके कारण सभी किसान सड़क पर धरने पर बैठ गए। किसानों का आरोप है कि जिस प्रकार से लगातार काले कानून बनाए जा रहे हैं और किसानों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है आज रेरा का कानून बनाकर किसानों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/DSC_0308-1.jpg)
किसानो ने पुलिस के अधिकारियो को बताया कि हमें अनुमति मिली हुई है और हम शांतिपूर्ण तरीके से शहर में रैली को निकाल रहे हैं। वहीं प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि केवल पैदल यात्रा की अनुमति किसानों को दी गई थी लेकिन लगातार घंटो तक हाई प्रोफ़ाइल ड्रामा चलता रहा और किसान सड़कों पर बैठे रहे उनका कहना है कि या तो कुमाऊं कमिश्नर या जिलाधिकारी आकर हमसे ज्ञापन ले तभी हम वापस जाएंगे। वही नगर मजिस्ट्रेट का कहना है कि ज्ञापन मेरे माध्यम से उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया जाएगा दोनों की इस जिद्दों जहद के चलते यात्रियों को घंटे तक परेशानियों का सामना करना पड़ा।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595