दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अलंकरण समारोह का प्रोफ़ेसर पी. डी. पंत जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अलंकरण समारोह का प्रोफ़ेसर पी. डी. पंत जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
ख़बर शेयर करें -

” HS NEWS ” ATUL AGARWAL ,HALDWANI | दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अलंकरण समारोह में वायु, व्योम,अग्नि और वरुण सदन के छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य द्वारा शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड ओपन यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रोफ़ेसर पी. डी. पंत जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

12वीं के विद्यार्थियों में अदिति तडागी(हेड गर्ल), तुषार पांडे(हेड बॉय), देवराज शर्मा(एकेडमिक कैप्टन) देवराज सिंह खाती(स्पोर्ट्स कैप्टन), आकांक्षा गोस्वामी(स्पोर्ट्स कैप्टन), विश्रुत मेहरा(सांस्कृतिक कप्तान), कौशलेन्द्र सिंह ह्यांकी(समाज सेवा कैप्टन), जोलीन नरूला(समाज सेवा कप्तान), जशनप्रीत सिंह(अग्नि हाउस कैप्टन), आयुषी कांडपाल(वायु हाउस कैप्टन), मीमांसा हेडाऊ(वरुण हाउस कैप्टन) व श्रेय बख्शी(व्योम हाउस) ने शपथ ली।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा हिंसा में नैनीताल पुलिस की कार्यवाही में 02 और दंगाई गिरफ्तार

सदन के उपकप्तान के रूप में 11वीं के अभीक हेगड़े(अग्नि), गौरिका जोशी(वायु), वृंदा सिंह(वरुण) व रितेश रुवाली(व्योम)ने शपथ ली। सीनियर प्रीफेक्ट के रूप में आठवीं कक्षा से आद्या उपाध्याय(अग्नि), अरुंधति तिवारी(वायु) अंश झा(वरुण) व योगेश देवपा(व्योम) ने शपथ ली। जूनियर प्रीफेक्ट के रूप में पाँचवी कक्षा से नैत्री अग्रवाल(अग्नि), अवीक टिक्कू(वायु), विशेष खंडेलवाल(वरुण) व ताशी भट्ट(व्योम) ने शपथ ली। कुल 24 विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य द्वारा शपथ दिलाई गयी। इसके अतिरिक्त अनेक रंगारंग कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर अभिभावक भी उपस्थित थे उन्होंने छात्रों के प्रदर्शन की अत्यंत प्रशंसा की |

यह भी पढ़ें 👉  निवर्तमान भीमताल विधायक दान सिंह भंडारी हुए अस्वस्थ अस्पताल में चल रहा है उपचार

मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर पी. डी. पंत जी ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दी। स्कूल प्रबंधक श्री समित टिक्कू ने कहा कि जिस तरह देश का संचालन संसद द्वारा किया जाता है, उसी तरह विद्यालय को संचालित करने के लिए असेंबली की जरूरत पड़ती है, विद्यार्थी देश का भविष्य हैं उन्हें उत्कृष्ट कार्य कर स्कूल व देश का नाम रोशन करना चाहिए। श्रीमती स्मृति टिक्कू, प्रधानाचार्य श्री रूपक पांडे व उपप्रधानाचार्या अंजू शर्मा ने मुख्य अतिथि को स्कूल की ओर से स्मृति चिह्न भेट किया और विद्यार्थियों को उन्हें दिए गए पद की गरिमा बनाए रखने के लिए कहा व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की |