संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | सूत्रों के मुताबिक रामलीला मोहल्ला स्थित एक होटल के कमरे में ठहरी वगबाड़ा रूद्रपुर निवासी 22 वर्षीय महिमा ने फांसी के फंदे में झूलकर मौत को गले लगा लिया था। युवती के
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/08/LADKI-KE-1-1.jpg)
युवती के पिता जगदीश राम
पिता ने लगाया सहेली पर आरोप | रामलीला मोहल्ले में होटल के कमरे में आत्महत्या करने वाली युवती के पिता ने उसकी सहेली पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ज्ञात हो कि बीती 18 अगस्त को रामलीला मोहल्ला स्थित एक होटल के कमरे में ठहरी वगबाड़ा रूद्रपुर निवासी 22 वर्षीय महिमा ने फांसी के फंदे में झूलकर मौत को गले लगा लिया था। इस मामले में अब युवती के पिता जगदीश राम ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। जिसमें उसकी सहेली पर गंभीर आरोप लगाये गये हैं। उनका कहना है कि उसकी पुत्री जमतड़ी, अस्कोट में नाना के यहां रहती थी। जहां उसी गांव की एक महिला से उसकी जान पहचान हो गई। आरोप है कि उक्त महिला गलत कार्यों में संलिप्त है। वह उनकी पुत्री महिमा को भी उसी धंधे में धकेलने का प्रयास कर रही थी। इस बात की पुष्टि महिमा द्वारा आत्महत्या से पूर्व लिखे सुसाइड नोट में किया गया है। निधि पर मानसिक रूप से प्रताड़ना करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595