जनता जनार्दन की आवाज – halateshahar.in – हिंदी न्यूज़ देखे \ पढ़ें विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों के मुताबिक ज्ञात हुआ है कि UKSSSC भर्ती घोटाले में कई अहम परतो का हुआ खुलासा उजागर होते जा रहे हैं अहम राज इसी क्रम में बिजनौर जिले से अभियंता ललित कुमार को हिरासत में लिया गया है | माना जा रहा है कि हाकम गैंग से इनके कनेक्शन हैं उनकी पत्नी भी यूपीसीएल में देहरादून असिस्टेंट इंजीनियर पद पर तैनात हैं ,उत्तरकाशी से पकड़े गए अंकित रमोला की पत्नी का भी संबंध यूकेपीएससी AE 2022 से भी संबंध बताया जा रहा है
जानकारी के मुताबिक सूत्रों से ज्ञात हुआ पुख्ता बड़े आरोप है कि यूपीसीएल भर्ती परीक्षा में लगभग 25 \ 25 लाख रुपए लेकर नौकरियां दी गई थी ,तथा UKPSC ( JE ) एवम UKPSC ( AE ) में भी इनके बच्चों से एडवांस के रूप में धनराशि दी गई है , जिससे यह हाकम सिंह के साथ मिलकर अभ्यर्थियों को AE – JE बनाया है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/08/uksssc-scam-arrest-16606161123x2-1.webp)
हाकम सिंह ने 2016-17 में हुई पंतनगर यूनिवर्सिटी द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती में वर्तमान उत्तरकाशी – UJVNL – जोशियाड़ा में कार्यरत महिला असिस्टेंट इंजीनियर को लगभग 35 लाख रुपए में भर्ती कराया था ,इनके पति जो कि उत्तरकाशी में जेई सिंचाई डिपार्टमेंट में कार्यरत है ,एक भ्रष्ट इंजीनियर के तौर पर जाने जाते हैं ,हाकम से उनकी नजदीकी है यह सवाल ऐसे ही नहीं उठा रहे हैं
UJVNL ( AE ) एवम UPCL ( JE ) की भर्ती पर सवालिया निशान
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/08/05_10_2021-upcl_22084355.jpg)
सूत्रों से जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड जल विद्युत निगम और एवं ऊर्जा निगम की भर्ती में भी वर्ष 2017 में व्यापक रूप से घोटाले हुए हैं ,इसका आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारतीयों में कितनी अंधेर गर्दी हुई है | इसमें इनके नाम फिलहाल जांच एजेंसियों के लिए सुरक्षित रखे गए हैं ,इसलिए सार्वजनिक नहीं कर सकते एक महिला
UJVNL में 2017 बैच में एक और सगा भाई एवं चचेरा भाई यूपीसीएल 2022 बैच में बहन टॉपर और सगा भाई व चचेरा भाई हैं बड़े आश्चर्य की बात है ,
कि उक्त दोनों भर्ती में विशेष सरनेम जाति के लोगों का बहुत ही अधिक करीबी संबंध के साथ नियुक्तियां हुई है , क्योंकि पंतनगर विश्वविद्यालय में दोनों एग्जाम करवाएं एवं पंतनगर के आसपास -जसपुर -काशीपुर -रुद्रपुर में विशेष जाति की नियुक्तियां हुई है | यदि UJVNL की AE नियुक्तियों पर गौर करेंगे तो आप देखेंगे कि ये इंटरव्यू में 50 % नंबर भी नहीं ला सके
सूत्रों के मुताबिक UJVNL में टॉपर और इंटरव्यू में 24 में से 14 नंबर -सगा भाई UJVNL में टॉपर एवं इंटरव्यू में 24 में से 13 नंबर -चचेरा भाई UJVNL में टॉपर एवं इंटरव्यू में 24 में से 12 नंबर महज़ इसे एक संयोग नहीं माना जा सकता क्योंकि यदि यह टॉपर है तो इंटरव्यू में भी अच्छे नंबर आने चाहिए थे परंतु ऐसा तभी संभव हो सकता है जब पेपर में ( OMR ) में खाली छोड़ कर लिखित परीक्षा में तो अच्छे नंबर आ गए ,परंतु इंटरव्यू में तो अच्छा पैनल बैठता है सेटिंग नहीं हो सकती ऐसा ही कुछ ( UPCL ) की भर्ती में हुआ ,
ना ही इंटरव्यू में नंबर सार्वजनिक नहीं किए गए लेकिन यदि पंतनगर सार्वजनिक करता है तो आपको अंतर साफ दिखाई देगा विशेष जाति का टॉप लिस्ट में नाम है बात की जाए – UPCL – 1 > UPCL 2 > रैंक यदि – UJVNL 2016 UPCL 2021 – UKPSC – AE ,JE 2022 की जांच हो तो बहुत कुछ तकनीकी भर्ती का गोलमाल घोटाला सामने आएगा ,जानकारी के मुताबिक वंचित अभ्यर्थियों ने माननीय न्यायालय से मांग की है कि माननीय उच्चन्यालय उक्त भर्ती का स्वयं संज्ञान लेकर भर्ती रद्द करने के साथ-साथ
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/08/CBI-arrests-IG-DSP-and-6-other-policemen-for-custodial-killing-2-1.jpg)
सीबीआई जांच के लिए वंचित छात्रों ने सरकार से निवेदन किया गया है कि ऐसे भ्रष्ट इंजीनियरों की संपत्ति तथा सारी भर्तियों की जांच की जाए
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595