प्रभारी निरीक्षक थाना बनभूलपुरा को शिकायती पत्र दिया गया
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | प्राप्त जानकरी के अनुसार महानगर हलद्वानी में
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/nager-nigam-2.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/DSC_0110-1.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-30-at-11.11.08.jpeg)
मुख्य नगर निगम आयुक्त पंकज उपाध्याय द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ FIR दर्ज़ कराई गई | जिसमे सरकारी भूमि खुर्द बुर्द किय जाने तथा उक्त भूमि पर अवैध निर्माण किये जाने के समंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किए जाने नगर निगम सफाई निरीक्षक चतर सिंह हल्द्वानी द्वारा प्रस्तुत संकलन प्रार्थना पत्र दिनांक 30 एक 2023 में अवगत कराया गया है कि सूचना प्राप्त होने पर उनके द्वारा डॉ मनोज कांडपाल वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी सुनील जेसीबी चालक हरेंद्र जेसीबी चालक राहुल सफाई कर्मी आदि के साथ नजूल भूमि पर अवैध निर्माण रोकने के लिए लाइन नंबर 8 बनभूलपुरा में गया लाइन नंबर 8 बिलाली मस्जिद के पास हल्द्वानी में हाजी मोहम्मद इरशाद सरफराज अहमद तथा मोहम्मद सलीम द्वारा नजूल भूमि सरकारी भूमि पर कब्जा कर देश में सहित अवैध निर्माण किया जा रहा था जिसमें बेसमेंट से प्राप्त हो खनिजों की चोरी कर अवैध रूप से व्यक्त किया गया खुर्द बोर्ड किए जाने तथा अवैध निर्माण किए जाने संबंधी सूचना प्राप्त होने पर उक्त अवैध कब्जा हटाने तथा अवैध निर्माण तोड़ने हेतु नगर निगम की टीम स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन के साथ मौके पर पहुंची मौके पर पहुंचे पर उपरोक्त विपक्षीगण उनके परिजन एव मोहम्मद गुफरान अब्दुल वफा सहित लगभग 200 समर्थकों द्वारा टीम का विरोध शुरू कर दिया गया उनके द्वारा अराजकता का माहौल बनाया तथा नगर निगम के वाहनों के मौके पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर व्यक्ति गणों उनके समर्थकों द्वारा अभद्रता धक्का-मुक्की मारपीट की गई एवं वाहनों में तोड़फोड़ किया गया विपक्षीगणो और उनके समर्थकों द्वारा विवादित स्थल पर राजकीय कार्य में बाधा डाली गई एवं राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया इस प्रकार उपरोक्त विपक्षीगणो उनके समर्थकों द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने अवैध रूप से निर्माण कर आसपास के लोगों के जीवन को खतरा उत्पन्न करने को खनिज की चोरी का अवैध रूप से विक्रय कर सरकारी अधिकारियों से धक्का-मुक्की करने मारपीट करने अभद्रता करने सरकारी वाहनों को क्षति पहुंचाने राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का अपराधकारिता किया गया वक्त की पुष्टि हेतु मौके पर उपस्थित नगर निगम प्रशासन ने पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा की गई वीडियो एंड फोटोग्राफी से तथा मीडिया एवं सोशल मीडिया उपलब्ध विडिओ एव फोटोफ्राफ्स से की जा सकती है सफाई निरीक्षक के संग्लन प्रार्थना पत्र के क्रम में उपरोक्त व्यक्ति गणों उनके समर्थकों विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कार्यवाही करने की कृपा करें — मुख्य नगर निगम आयुक्त पंकज उपाध्याय
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595