ऋचा सिंह से मिलने पहुचे खाम की भूमि पर काबिज़ दुकानदार जानिए किया कहा सिटी मजिस्ट्रेट ने>>देखे VIDEO

ऋचा सिंह से मिलने पहुचे खाम की भूमि पर काबिज़ दुकानदार जानिए किया कहा सिटी मजिस्ट्रेट ने>>देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | खाम की भूमि पर काबिज़ दुकान स्वामियों को पूर्व में शासन प्रशासन द्वारा अपनी दुकानों के लीज़ एवं किरायेदारी के वैध दस्ताबेज दिखाने के नोटिस जारी किए गए थे |

सरकारी संम्पत्तियो को लाखो रुपये में बेचने का खेला किसके संरक्षण में इस खेल के पीछे ?

इसी क्रम में खाम की भूमि पर काबिज़ सभी दुकानदार संयुक्त रूप से दस्तावेजों की फाइल बनाकर नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह से मिलने पहुंचे , ऋचा सिंह के द्वारा दुकानदारों से कहा गया कि व्यापारी अपनी दुकानों की अलग-अलग दस्तावेज तैयार करें संयुक्त फाइनल पर कोई भी सुनवाई नहीं की जाएगी जो भी दुकान स्वामी हैं वह अपने नाम से दस्तावेज तैयार करके कार्यालय में जमा करें प्रत्येक दुकानदार प्रथम तल एवं द्वितीय तल के दस्तावेज जमा करें कि वह कौन सी तल का स्वामी है—

यह भी पढ़ें 👉  नशा मुक्ति केंद्र में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला युवती के साथ गैंगरेप वीडियो से ब्लैकमेलिंग –

वही सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि 2 मंजिला भवन निर्माण के लिए कहां से आपको अनुमति लीज दी गई है सभी दुकानदारों के अलग-अलग फाइलें तैयार करनी अनिवार्यता है वही उनका कहना है कि जिन दुकानों की लीज समाप्त हो चुकी है वह लीज़ का नवीनीकरण करवा ले वही उनके द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि कुछ दुकान स्वामियों की लीज नवीनीकरण हो चुकी है

अपनी फाइलें हस्ताक्षर कर कार्यालय में जमा करवा दें वही उनके द्वारा व्यापारियों से कहा गया है कि दुकानों के बाहर कोई भी सामान ना लगाएं वही सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा कहा गया है कि अब यह जांच का विषय है कि प्रथम तल पर कौन दुकान स्वामी है एवं द्वितीय तल ऊपर कौन दुकानदार है यह भी एक जांच का विषय है |

एक दुकान स्वामी से बात करने पर ज्ञात हुआ कि सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा दुकान स्वामियों को नोटिस जारी किए गए थे , जिसका जवाब देने वह एसडीएम कार्यालय सिटी मजिस्ट्रेट से मिलकर नोटिस का जवाब देने पहुंचे वही सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा उनको आदेशित किया गया है कि प्रत्येक दुकानदार अपनी अलग-अलग फाइल तैयार करके लाए संयुक्त रूप से फाइलें स्वीकार नहीं की जाएंगी जो व्यापारी अपनी दुकान की फाइल बना कर लाए थे उनको जमा कर दिया गया है बाकी व्यापारियों को दिशा निर्देश देते हुए कि सभी दुकानदार अपनी फाइलें अलग-अलग बनाकर लेकर आए तभी आगे की सुनवाई संभव हो पाएगी

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव आते ही शहर के राजनेता रेलवे के जिन्न को देते हैं जन्म *शोएब

वही व्यापारी के द्वारा बताया गया है कि सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा अभी समय दिया गया है —

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि कालाढूंगी रोड में खाम की भूमि पर काबिज दुकानदारों को पूर्व में नोटिस दिए गए थे जो कि खाम की भूमि है उस पर प्रथम तल पर कुछ दुकानदारों के द्वारा निर्माण कार्य किया गया है जिस के संबंध में उनको नोटिस जारी किए गए थे , नोटिस के जवाब देने आज कई व्यापारी कार्यालय पहुंचे कुछ व्यापारियों के पास दस्तावेज पूरे ना होने के कारण व्यापारियों द्वारा समय की मांग की गई है वही कुछ व्यापारियों के द्वारा अपने दस्तावेज कार्यालय में जमा करा दिए गए हैं वही सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि दस्तावेज जमा के उपरांत सभी की जांच की जाएगी उसी के बाद यह तय हो पाएगा कि किस व्यापारी के पास वैध दस्तावेज है या किसी व्यापारी के पास कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं है उसी के अनुसार विभाग द्वारा अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, आगामी पर्यटन सीजन की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल भवाली क्षेत्र का...