कांग्रेस की इसी गुटबाजी का परिणाम है कि देश और प्रदेश में कांग्रेस को बुरी तरह शिकस्त मिली
राजनीतिक ख्वाहिश पाले कांग्रेस हाईकमान की उम्मीदों को पलीता लगाते हल्द्वानी कांग्रेस पदाधिकारी
अखबारों में फोटो अग्निपथ विरोध की तस्वीर छप जाएं हाईकमान तक विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें पहुंच जाएं को लेकर कांग्रेसी खेमे में हलचल
क्या ऐसे सत्ता में वापसी करेगी कांग्रेस
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/06/WhatsApp-Image-2022-06-27-at-11.07.38-AM.jpeg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज हल्द्वानी के बुद्धपार्क केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध में महानगर हल्द्वानी कांग्रेस के पदाधिकारियों के नेतृत्व में सामूहिक विरोध प्रदर्शन का आवाहन किया गया , जिसमे कांग्रेस के सभी पदाधिकारी मातृशक्ति एवम कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंचे , परन्तु मामला उस वक़्त पेचीदा हो गया जब विरोध प्रदर्शन के दौरान बैठने के लिए बिछाई गई दरी में बैठने की हिम्मत हर कोई नहीं जुटा पाया। बुद्ध पार्क में कोई इस कोने तो कोई उस कोने मौजूद जरुर रहा लेकिन एक स्वर में विरोध जताने के लिए एक फ्रेम में नजर नहीं आया। वही बात की जाए तो इससे एक बात साफ़ झलकती है विधानसभा चुनाव के परिणामो के साइड इफेक्ट है , जिसका असर कांग्रेसियों के दिलोदिमाग से दूर नहीं हो पा रहा है। हालात ऐसे थे धरने स्थल पर एक कांग्रेसी नेता दूसरे कांग्रेसी नेता का चेहरा तक नहीं देख पा रहा था। यही हाल कुछ कार्यकर्ताओं का भी था।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/06/WhatsApp-Image-2022-06-27-at-2.57.51-PM-1-780x470-1.jpeg)
सबसे हास्यप्रद ये रही जैसे ही समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के फोटोग्राफर धरना स्थल पर आते दिखाई दिए ,किसी तरह कैमरे में कैद होने की होड़ में कांग्रेसी खेमे में अपने नंबर बढ़ाने को लेकर हुई हलचल । किसी भी तरह समाचार पत्रों इलेक्ट्रॉनिक मिडिया में विरोध प्रदर्शन की तस्वीर \ विडिओ प्रसारित हो जाये ,एवम हमारे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा और दिल्ली में बैठीं कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी तक विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें पहुंच जाएं, बस इसी जुगत में खानापूर्ति के लिए अग्निपथ योजना और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/06/WhatsApp-Image-2022-06-27-at-2.11.05-AM-1.jpeg)
हालात ऐसे हो गये कि पत्रकारों को कोंग्रेसियो से कहना पड़ा कि आप सब एक साथ बैठ जाइये ताकि सभी का विरोध दर्ज हो सके। लेकिन पत्रकारों का यह कहना कांग्रेस महानगर के एक पदाधिकारी को नागवार गुजरा। जब पत्रकारों ने कांग्रेस के एक दिग्गज जमीनी नेता को नाम लेकर विरोध की दरी में बैठने को कहा तो महानगर कांग्रेस के एक पदाधिकारी आगबबूला हो गए। हद तो तब हो गई जब विरोध की दरी में बीचों बीच बैठे कांग्रेस महानगर के एक पदाधिकारी ने पत्रकारों से यहां तक कह दिया कि जैसा हम चाहेंगे वैसे फोटो खींचनी होगी। धरने में कौन कांग्रेस नेता बैठेगा, कौन नहीं, यह पत्रकार तय नहीं करेंगे। आपका काम फोटो खींचना है फोटो खींचिए। जवाब में पत्रकारों ने कांग्रेस के पदाधिकारी से कहा कि आपसी गुटबाजी का ठीकरा पत्रकारों पर न फोड़ें। अगर आपको कांग्रेस के नेता को नाम लेकर बुलाना इतना ही नागवार गुजरा है तो सीधे उनसे विरोध जताइये। यूं इशारों-इशारों में मन की भड़ास निकालना ठीक नहीं। अग्निपथ का विरोध कर रहे हैं तो कायदे से एकजुट होकर करें। महज खानापूर्ति के लिए विरोध करना सही नहीं है। जब कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच अनबन और मनभेद हैं तो कैसे उम्मीद करते हैं कि अग्निपथ योजना समेत दूसरे मुद्दों पर आमजन कांग्रेस के साथ रहेगा।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/06/WhatsApp-Image-2022-06-27-at-1.50.46-AM.jpeg)
पत्रकारों के विरोध के सुरों को दबाने के लिए कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाने में जरा भी देरी नहीं लगाई। कुछ नेता पत्रकारों का मान मनोव्वल करने को आगे भी आए लेकिन बड़बोले पदाधिकारी अपने बड़बोले बयान की पैरवी करते नजर आए। जिसके बाद तमाम पत्रकार कार्यक्रम छोड़कर चले गए। लेकिन शहर कांग्रेस के जिम्मेदार पद पर बैठे पदाधिकारी का यह बयान शहर भर में चर्चा का विषय बन गया।
कांग्रेस की इसी गुटबाजी का परिणाम है कि देश और प्रदेश में कांग्रेस को बुरी तरह शिकस्त मिली। गनीमत रही कि हल्द्वानी विधानसभा में विकास की देवी इंदिरा हृदयेश के उत्तराधिकारी सुमित हृदयेश पर जनता ने विश्वास जताया वरना कांग्रेसियों की धड़ेबाजी यहां भी भारी पड़ सकती थी। चर्चा रही कि अगर हल्द्वानी कांग्रेस के जिम्मेदार पदों पर ऐसे बड़बोले और गैर जिम्मेदार बयान देने वाले लोग बैठेंगे तो आने वाले दिनों में जनता के वोट तो दूर कांग्रेस पार्टी को उसके खुद के लोगों के वोट तक नहीं मिल सकेंगे। ऐसे में संगठन की जिम्मेदारी ऐसे लोगों को दी जानी चाहिए जो वाकई इस जिम्मेदारी को उठाने के लायक हों तभी सत्ता और आम जन के दिलों में कांग्रेस की वापसी हो सकती है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595