सेल्फी का शौक पड़ा भारी, हल्द्वानी में गौला बाइपास पुल से नीचे गिरा युवक, हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल -डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | सूत्रों के मुताबिक आज प्रातः लगभग 8:30 बजे गोला पुल पर एक युवक सेल्फी फोटो ले रहा था कि अचानक संतुलन खोने से पुल से गिरा सूचना मिलते ही बनभूलपुरा पुलिस मौके पर पहुंची एवं घायल युवक को बेस हॉस्पिटल ले जाया गया डॉक्टर के द्वारा भरसक प्रयास किए गए प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित किया गया जिसके उपरांत पुलिस द्वारा युवक को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक बरसाती नहर का निवासी बताया जा रहा है पुलिस के द्वारा मामले की तफ्तीश की जा रही है

यह भी पढ़ें 👉  छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक कर हेल्पलाइन नम्बर किये जारी

युवाओं में सेल्फी का क्रेज उनकी जान का दुश्मन बनता जा रहा है। एडवेंचर से भरपूर सेल्फी लेने के चक्कर में युवा अपनी जान को भी खतरे में डाल रहे हैं। सेल्फी के कारण देश में हो रहे हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही ताजा मामला उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले से सामने आया है। जहां एक युवक को सेल्फी का शौक भारी पड़ गया। दरअसल, हल्द्वानी महानगर का एक युवक गौला बाइपास पुल पर खड़े होकर सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह नीचे जाकर गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से उसे बाहर निकाला और डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले गये हैं। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस नेता की जमीन पर एनएच ने लिया कब्जा,,,,, देखे खबर विस्तार से

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्द्रानगर निवासी 21 वर्षीय नूर हसन पुत्र छोटे गुरूवार की सुबह करीब 8 बजे गौलापुल पर घूमने गया था। उसके साथ दोस्त भी थे। नूर हसन पुल पर बनी रैलिंग पर खड़े होकर सेल्फी लेने में व्यस्त था। तभी सेल्फी लेते समय अचानक उसका नियंत्रण बिगड़ गया और पुल से नीचे गिर गया। पुल से जा रहे राहगीरों ने देखा तो शीघ्र ही इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल राहगीरों की मदद से उसे पुल के नीचे से बाहर निकाला और डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया है। इधर सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच हुआ हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड पुलिस की जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा कर्मियों की सुरक्षा एवं कल्याणार्थ हेतू एंटी बाॅडी टेस्ट शिविर का आयोजन

नहीं ले रहे हैं लोग सबक…
सेल्फी से मौत का ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कितने लोगों की सेल्फी लेते वक्त मौत हो चुकी है। एक के बाद एक इस तरह की कई घटनाओं के बावजूद लोग सबक लेना नहीं चाहते हैं और सेल्फी की दीवानगी में अपने जान गवां रहे हैं।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...