संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
आज डॉ जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल द्वारा नैनीताल जिले के मुख्य सड़क मार्गों पर स्थित स्कूलों व कॉलेजों के खुलने /बंद होते समय काफी संख्या में स्कूल बसों, टैम्पों ई-रिक्शा एवं अन्य वाहनों के स्कूल गेट पर एकत्रित होने से अत्यधिक भीड़ की स्थिति का निदान करने और अनियंत्रित भीड़ से यातायात बाधित होने एवं अत्यधिक जाम की समस्या के निराकरण हेतु निम्न एडवाइजरी जारी की गई है तथा
सरकारी गैरसरकारी स्कूल /कालेज के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों से आवश्यक प्रबंध/व्यवस्था बनाने की अपेक्षा की गई है।
1-स्कूल के बाहर उक्त अवधि में पर्याप्त सुरक्षा गार्ड नियुक्त किये जाय, जो स्कूल के वाहनों को व्यवस्थित करने एवं सुचारु रुप से चलाये जाने मे सहायता करें ।
2- स्कूलों के वाहन बसों/ ऑटो /ई रिक्शा व अन्य वाहनों को एक पंक्ति में लगाये जाने हेतु ट्रैफिक कोन, रस्से आदि की व्यवस्था की जाय जिससे एक सर्विस लेने की व्यवस्था स्थापित हो सके ।
3-विद्यालयों / स्कूलों के प्रवेश करने वाले गेटों में उच्च कोटि के सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये जाय, जिसमें मुख्य सड़क पर चलने वाले वाहनों का आवागमन स्पष्ट दिखाई दे ।
4-स्कूलों के मुख्य गेट पर पी0ए0 सिस्टम लगाया जाय जिसमें बच्चों/अभिभावकों /वाहन चालकों को नियत्रित किया जा सके ।
5-स्कूलों के अन्दर बच्चों एवं उनके परिजनों के वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाय जिससे बच्चों को स्कूल छोड़ने व ले जाने वाले अभिभावकों के वाहनों से मुख्य सड़क मे जाम की स्थिति उत्पन्न न हो ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595