विदेश से फेसबुक रिक्वेस्ट से सावधान कही अगला शिकार आप न ???
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | जानकारी के मुताबिक़ एक अजीबो गरीब विदेशी युवक से दोस्ती का मामला पहुँचा वनभूलपुरा थाने | थाना वनभूलपुरा क्षेत्र के रहने वाले एक युवक को विदेश से आए युवक का फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करना भारी पड़ गया । विदेशी फेसबुक युवक ने गिफ्ट भेजने का लालच देकर युवक से ₹78000 की ठगी कर ली है । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/IMG_20220101_195832.jpg.webp)
पुलिस के अनुसार गौजाजाली उत्तर वनभूलपुरा निवासी तसलीम खान की फेसबुक पर एक विदेशी युवक से दोस्ती थी इसी बीच विदेशी युवक ने विदेश से कीमती ज्वेलरी, आईफोन और 50 हजार डॉलर गिफ्ट में भेजने की बात कही।
9 अक्तूबर को अज्ञात नम्बर से फोन आया कि आपका सामान एयरपोर्ट पर पहुंच चुका है, कस्टम चार्ज जमा करना होगा। उसने 87 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए जिसके बाद तस्लीम ने पैसे ट्रांसफर कर दिए गिफ्ट नहीं आने पर तस्लीम को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ जिसके बाद पूरे मामले में पीड़ित ने बनभूलपुरा थाना में मामला दर्ज कराया है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595