सत श्री अकाल सरदार जी का मुख्य आकर्षण समूह सिख नौजवानौ ने अनेक रंगों की पगड़ी एवं महिलाओ ने केसकी सजा मनाया टर्बन डे

सत श्री अकाल सरदार जी का मुख्य आकर्षण समूह सिख नौजवानौ ने अनेक रंगों की पगड़ी एवं महिलाओ ने केसकी सजा मनाया टर्बन डे
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल – ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | दिनांक 01.01.22 को हल्द्वानी की समूह संगत, प्रबंधक कमेटियों,एवं यूथ संस्थाओ की तरफ से टर्बन डे मनाया गया । जिसमे छोटे छोटे बच्चो एवं समूह सिख नौजवानौ ने अलग अलग रंगों की पगड़ी एवं महिलाओ ने केसकी सजा कर टर्बन डे को बहुत खूबसूरत बना दिया।

एक जनवरी की सुबह 12.30 बजे श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में अरदास करके इसकी अरम्भता हुई।
छोटे छोटे बच्चे बोले सो निहाल के उद्धगोश एवं सतनाम वाहेगुरु का सिमरन करते होये चल रहे थे।बड़े बच्चे और सिख महिलाये भी शब्द गायन और हाथ मे पगड़ी मेरी जान ,पगड़ी मेरी पहचान एवं ये सिर्फ पगड़ी नही गुरु का दिया ताज है..आदि बोर्ड हाथ मे पकड़ कर समूह इलाका निवासियों को संदेश दे रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में 25 मई तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू जानिए क्या होगी सरकार की गाइड लाइन

सभी संगत रंग बिरंगी पगड़ियां बांध कर पैदल चल कर तिकोनिया चौराहा-ओक होटल-सिंधी चौराहा-मीरा मार्ग बाजार होती हुई गुरद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा पहुची। इस का मुख्य उद्देश्य सिख नोजवानो को दस्तार/पगड़ी की तरफ प्रेरित करना था।गुरद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा पहुँचने पर कीर्तन अरदास करके गुरु साहिब का धन्यवाद किया गया।भाई साहिब ने गुरु अरजन देव जी द्वारा रचित शब्द “साबत सूरत दस्तार सिरा ” का गायन किया उपरन्त गुरद्वारा कमेटी की तरफ से सभी संगत का धन्यवाद किया गया।सभी संगत ने गुरु का लंगर छक कर गुरु साहिब का धन्यवाद करा।उक्त प्रोग्राम में सभी गुरद्वारा कमेटी के एवं संस्थाओ के सदस्य मौजूद रहे।

कौन है आमिर हुसैन अतिक्रमणकारी तहसीदार की नाक के नीचे अवैध टिन शैड बना डाली मिलीभगत \ अनदेखी ज़िम्मेदार ? >VIDEO

कौन है आमिर हुसैन अतिक्रमणकारी तहसीदार की नाक के नीचे अवैध टिन शैड बना डाली मिलीभगत \ अनदेखी ज़िम्मेदार ? >VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,, https://www.youtube.com/watch?v=QbmDry0JMyk बेखौफ अतिक्रमणकारी तहसीलदार की नाक के नीचे अवैध टीन शैड बना डाली मिलीभगत/ अनदेखी आखिर...