रिटायर्ड वन निगम कर्मचारियों को नौकरी पर रखा गया है उनकी उम्र 64 से 70 वर्ष
कर्मचारियों को 35000 से ₹50000 प्रति माह मानदेय ?
शासन द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार 62 साल से कम उम्र के रिटायर्ड कर्मचारियों को ही दोबारा संविदा पर नौकरी दी जा सकती है,
वन विकास निगम में लगभग 40 प्रतिशत पद खाली पड़े हैं और 800 लोगों को आउटसोर्सिंग के जरिए नौकरी पर रखा ?
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर मिल रही है अभी पेपर लीक का मामला ठंडा भी नहीं हुआ वही एक और वन निगम में
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/02/UKSSSC-recruitment-scam.-Hillvani-News.jpeg)
भर्ती घोटाला हुआ उजागर सूत्रों के मुताबिक वन निगम में भर्ती घोटाला, मामला उजागर होते ही कर्मियों को हटाने और रिकवरी के आदेश जानिए किया है पूरा मामला वन विकास निगम से है जहां पर नियमों को ताक पर रखकर रिटायर्ड कर्मियों को संविदा पर नौकरी दे दी गई, एक संस्था द्वारा की गई शिकायत के बाद अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी कर्मियों को हटाने और नियम विरुद्ध दोबारा नौकरी देने वालों से वसूली की भी बात सामने आई है। जिन रिटायर्ड वन निगम कर्मचारियों को नौकरी पर रखा गया है उनकी उम्र 64 से 70 साल के बीच है इन कर्मचारियों को 35000 से ₹50000 प्रति माह मानदेय दिया जा रहा है, जबकि शासन द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार 62 साल से कम उम्र के रिटायर्ड कर्मचारियों को ही दोबारा संविदा पर नौकरी दी जा सकती है, ऐसे में नियम और शासनादेश को ताक पर रखकर अधिकारियों की मिलीभगत से कई लोग वन निगम में नौकरी कर रहे हैं। रिटायर्ड कर्मचारियों को दोबारा नियुक्ति तभी मिल सकती है जब उनके पास कोई विशेष योग्यता हो, शिकायत में कहा गया है कि इन कर्मियों के पास कोई विशेष योग्यता नहीं है । श्री गुरु रविदास जन कल्याण संस्था द्वारा की गई शिकायत के बाद शासन ने वन निगम के महाप्रबंधक को इस मामले की जांच करने और 62 साल से ऊपर के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को हटाने के निर्देश दे दिए हैं। शिकायत में यह भी कहा गया है कि वन विकास निगम में लगभग 40 प्रतिशत पद खाली पड़े हैं और 800 लोगों को आउटसोर्सिंग के जरिए नौकरी पर रखा गया है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595