संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल छिमवाल के नेतृत्व में स्वराज आश्रम मैं पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी के जन्म दिवस कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया गया सबसे पहले इंदिरा जी के माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया और सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/1635220707846-65.jpg)
कार्यक्रम में बोलते हुए महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल पीसीसी सदस्य हरीश मेहता एआईसीसीसी प्रयाग भट्ट प्रदेश महासचिव महिला शोभा बिष्ट प्रदेश सचिव हाजी सोहेल महानगर उपाध्यक्ष दीप पाठक जिला उपाध्यक्ष नवीन सांग उड़ी ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर हुसैन ने कहा कि इंदिरा गांधी जी को पूरा विश्व आयरन लेडी के नाम से जानता है इंदिरा जी के प्रधानमंत्री के रूप में उनके काल की सबसे उल्लेखनीय उपलब्धियां प्रिंसिपल्स के उन्मूलन के लिए प्रिंसिपल राज्यों के पूर्व शासकों और चार प्रीमियम तेल कंपनियों के साथ भारत के 14 सबसे बड़े बैंकों के 1969 राष्ट्रीयकरण के प्रस्तावों को पास करवाना था महानगर उपाध्यक्ष बहादुर सिंह बिष्ट प्रदेश महिला सचिव सविता गुरनानी विमला सांगुरी निर्मला जोशी अनीता बिष्ट संदीप भैसोड़ा ने कहा कि इंदिरा जी का जन्म स्वतंत्रता योगदान देने वाले मोतीलाल नेहरू के परिवार में हुआ था इंदिरा के पिता पंडित जवाहरलाल नेहरू एसुस शिक्षित वकील और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सक्रिय सदस्य थे इंदिरा जी में बचपन से ही देश भक्ति भावना थी उसमें भारत के राष्ट्रवादी आंदोलन की एक रणनीति मैं विदेशी ब्रिटिश उत्पादों का बहिष्कार करना भी शामिल था और उस छोटी सी उम्र में इंदिरा जी ने विदेशी वस्तुओं की होली जलती देखी थी जिस से प्रेरित होकर 5 वर्षीय इंदिरा जी ने भी अपनी प्यारी गुड़िया चलाने का फैसला किया क्योंकि उनकी वह गुड़िया भी इंग्लैंड में बनाई गई थी कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष केएन शर्मा प्रदीप बिष्ट सालिम सिद्धकी असद जमीन नेता संजीव उपरेती सुमित तिवारी नितिन भट्ट गोविंद बगड़वाल राजू नेगी कमला तिवारी महानगर कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गजेंद्र गोनिया देवेंद्र मेर रईस अंसारी ताहिर हुसेन रमेश कोठारी सेवा दल राजू दुर्गापाल भगवती बिष्ट मौजूद थे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595