कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के आवास पर आगजनी व फायरिंग करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विगत 15 नवंबर 2021 को सलमान खुर्शीद (कांग्रेस नेता, लेखक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता के भवाली, नैनीताल स्थित आवास मैं कुछ अराजक तत्वों द्वारा आगजनी एवं फायरिंग कर फरार हो गए थे। उक्त सनसनीखेज घटना के संबंध में कोतवाली भवाली जनपद नैनीताल में मुकदमा FIR NO 73/2021, धारा-147,148,452,436,504 भा.द.वि. के अंतर्गत तत्काल अभियोग पंजीकृत कर अराजक तत्वो की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल/श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के दिशा निर्देशन एवं श्री भूपेंद्र सिंह धोनी, क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण एवं कुशल नेतृत्व में नामजद अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी व उक्त घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त गणों की तलाश व गिरफ्तार हेतु तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया।
जिसमें प्रथम टीम का निर्देशन प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली श्री अशोक कुमार, दूसरी टीम का निर्देशन थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर मो0 आसिफ खान व तीसरी टीम का निर्देशन थानाध्यक्ष भीमताल श्री रमेश बोहरा कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य सबसे कठोर “दंगारोधी“ कानून पर धामी सरकार की मुहर अब दंगाईयों की खैर नहीं, निजी व सरकारी संपत्ति को किया नुकसान तो होगी वसूली…


इसी क्रम में दिनांक 17 नवंबर 2021 को वांछित अभियुक्त गणों की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली के नेतृत्व में संचालित टीम प्रथम जब रामगढ़ रोड स्विस बैंक के आगे वाले बैंड पर पहुंचे तो मुखबिर की सूचना ज्ञात हुआ कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की भवाली स्थित कोठी (आवास) पर जिन लोगों ने आगजनी व गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था उनमें से चार लोग अपने बचाव के लिए हल्द्वानी की ओर भागने की फिराक में खड़े हैं।
सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली की टीम प्रथम व थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर की टीम द्वितीय के द्वारा स्विस बैंक विलेज से आगे वाले बैंड से आगे खड़े चारों व्यक्तियों को आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
चारों व्यक्तियों में एक का नाम चंदन सिंह लोधीयाल,पुत्र हरेंद्र सिंह निवासी ग्राम नथुवाखान, थाना भवाली जनपद नैनीताल उम्र 27 वर्ष। जिसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल (32 बोर) मय मैगजीन बरामद हुई।
2 दूसरे व्यक्ति का नाम उमेश मेहता, पुत्र गंगा सिंह मेहता, निवासी ग्राम सूपी, थाना मुक्तेश्वर जनपद नैनीताल उम्र 30 वर्ष
3 तीसरा व्यक्ति कृष्णा सिंह बिष्ट, पुत्र शंकर सिंह बिष्ट, निवासी उपरोक्त उम्र 30 वर्ष
4 चौथा व्यक्ति राजकुमार मेहता, पुत्र गंगा सिंह मेहता, निवासी उपरोक्त उम्र 29 वर्ष
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद जी के घर पर उनका पुतला दहन करने गए थे हमने सिर्फ वहां पर पुतला फूंका और नारेबाजी की थी।
जहां सलमान खुर्शीद जी के आवास के केयर टेकर से हमारे द्वारा गाली गलौज व अभद्रता हो गई और विरोध के आवेश में आकर हमने सलमान खुर्शीद जी के मकान पर आगजनी व फायरिंग कर दी।
जब हमे पता लगा कि हमारे विरुद्ध मुकदमा कायम हो गया है और हमारा वीडियो वायरल हो गया है तब हम लोग अपने बचाव में वकील के पास हल्द्वानी जा रहे थे जिस दौरान उन्हें पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
चारों व्यक्तियों में से एक व्यक्ति जिसके पास अवैध शस्त्र बरामद हुआ के विरुद्ध धारा-147,148,452, 436, 504 आई.पी.सी. सहित 25 शस्त्र अधिनियम व शेष तीन अभियुक्त उमेश मेहता, कृष्णा सिंह व राज कुमार मेहता को जुर्म धारा 147,148,452, 436, 504 आई.पी.सी. से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  झपटमार गली मौहल्लो में दे रहे वारदातों को अंजाम विष्णुपुरी गली में लड़की को बनाया शिकार सीसीटीवी में कैद

अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
1 श्री अशोक कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली
2 मो0 आसिफ थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर
3 व0उ0नि0 भवाली प्रकाश सिंह मेहरा
3 उ0नि0 मनोज कुमार
4 महिला उपनिरीक्षक प्रियंका मौर्य
5 आरक्षी विपिन शर्मा
6 आरक्षी उमेश राज
7 आरक्षी विनोद रावत

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...