संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |




हल्द्वानी \ नैनीताल। सूत्रों के अनुसार एक बड़ी खबर सरोबार नगरी नैनीताल से आ रही है तल्लीताल क्षेत्र में एक होटल स्वामी ने होटल के फर्जी दस्तावेज बनाकर होटल लीज पर देने का मामला सामने आया है। पहले से मौजूद लीज धारक की शिकायत पर होटल स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।

बता दें मामला नैनीताल के अनामिका होटल का है और उस होटल के लीज स्वामी विवेक सक्सेना ने होटल के स्वामी सुदर्शन शाह के खिलाफ थाने में शिकायत पत्र देकर कहा है कि तल्लीताल क्षेत्र में अनामिका होटल उन्होंने लीज पर लिया था। लेकिन बाद में पता चला कि होटल के स्वामी ने होटल के फर्जी दस्तावेज बनाकर उनको होटल लीज में दिया है। जबकि बैंक द्वारा होटल की नीलामी की जा चुकी है।
उन्होंने होटल स्वामी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायती पत्र दिया है। और कार्रवाई की मांग की है। थाना अध्यक्ष तल्लीताल रोहिताश सिंह सागर ने बताया होटल स्वामी सुदर्शन शाह के खिलाफ शिकायत पत्र आया है उसके आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595