धोखाधड़ी होटल स्वामी ने फर्जी दस्तावेज़ बनाकर लीज पर दे दिया होटल केस दर्ज

धोखाधड़ी होटल स्वामी ने फर्जी दस्तावेज़ बनाकर लीज पर दे दिया होटल केस दर्ज
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी \ नैनीताल। सूत्रों के अनुसार एक बड़ी खबर सरोबार नगरी नैनीताल से आ रही है तल्लीताल क्षेत्र में एक होटल स्वामी ने होटल के फर्जी दस्तावेज बनाकर होटल लीज पर देने का मामला सामने आया है। पहले से मौजूद लीज धारक की शिकायत पर होटल स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य मंत्री की बड़ी घोषणा 100 दिन में भरे जाएंगे मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 2746 नर्सिंग पद

बता दें मामला नैनीताल के अनामिका होटल का है और उस होटल के लीज स्वामी विवेक सक्सेना ने होटल के स्वामी सुदर्शन शाह के खिलाफ थाने में शिकायत पत्र देकर कहा है कि तल्लीताल क्षेत्र में अनामिका होटल उन्होंने लीज पर लिया था। लेकिन बाद में पता चला कि होटल के स्वामी ने होटल के फर्जी दस्तावेज बनाकर उनको होटल लीज में दिया है। जबकि बैंक द्वारा होटल की नीलामी की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  16 वीं केन्द्रीय अध्यापक परीक्षा उत्तर कुंजियाँ वेबसाईट https://ctet.nic.in लिंक पर देखे

उन्होंने होटल स्वामी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायती पत्र दिया है। और कार्रवाई की मांग की है। थाना अध्यक्ष तल्लीताल रोहिताश सिंह सागर ने बताया होटल स्वामी सुदर्शन शाह के खिलाफ शिकायत पत्र आया है उसके आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मोटर मैकेनिको ने किया सगी बहनों से रेप पॉक्सो दुष्कर्म की धाराओं में भेजा जेल >>>

मोटर मैकेनिको ने किया सगी बहनों से रेप पॉक्सो दुष्कर्म की धाराओं में भेजा जेल >>>

दो नाबालिक बहनों को भगाने वाले सहारनपुर निवासी साहिल और अहतसाम गिरफ्तार जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,, हल्द्वानी | देवभूमि उत्तराखण्ड...