बागजाला के पीड़ितों ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से की मुलाकात
- जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | शासन प्रशासन के द्वारा मलिक के बगीचे के पश्चात गौलापार स्थित बागजाला में वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण अवैध कब्ज़ो को हटाने की एक बड़ी कार्यवाही की गई
- – वही बागजाला क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/03/20_04_2023-lease_mp_demo1-1024x576.jpg)
- वर्ष 1978 में आवंटित पट्टो के नवीनीकरण व मालिकाना हक के लिए सरकारी तंत्र की उदासीनता से 2008 में पट्टे नवीनीकृत नहीं हो पाए थे जिसके चलते वन विभाग ने वहां रहने वाले कई लोगों को नोटिस जारी किया और उसके बाद कल जेसीबी से 8 मकानों को तोड़ा गया है इसी मामले को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से मुलाकात करते हुए इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करने का निवेदन किया, बागजाला के रहने वाले स्थानीय निवासी इंद्रपाल आर्य के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के आवास पहुंचे
यदि बात की जाये दशकों से जो सरकार लगातार अनुसूचित समाज की बाते करती है परंतु वही वर्ष 1978 में आवंटित पट्टो के नवीनीकरण व मालिकाना हक के लिए सरकारी तंत्र की उदासीनता से 2008 में पट्टे नवीनीकृत नहीं होते ये पिछले दशकों की सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगती है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-03-at-00.50.13_50bac767.jpg)
इस पूरे मामले में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने ग्रामीणों को पूरी तरह से भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात करेंगे ताकि क्षेत्र के लोगों की समस्या का कुछ हल निकल सके इस दौरान कैलाश चंद्र चंद्र विपिन राज राजेंद्र प्रसाद जगदीश आर्य हरीश चंद्र मनीराम जी मनीराम जी गोविंद प्रसाद राजेंद्र प्रसाद चंदन प्रकाश मोहन राम दया किशन कई ग्राम वासी मौजूद रहे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595