संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देशानुसार हरिद्वार वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी धर्म सिंह मीणा द्वारा प्रभाग के समस्त कार्मिकों के साथ किये गए उत्पीड़नात्मक कार्यवाही एवं अमर्यादित व्यवहार के विरोध में उत्तरांचल फॉरेस्ट मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, शाखा हल्द्वानी द्वारा सहयोग स्वरूप आज 03 जनवरी 2022 को लगातार आठवें दिन हल्द्वानी में भी पूर्ण कार्यबहिष्कार करते हुए अरण्य भवन वन परिसर, रामपुर रोड, हल्द्वानी में समस्त कार्मिकों द्वारा एक विशाल जन सभा का आयोजन किया गया, सभा में उपस्थित समस्त वक्ताओं द्वारा एक स्वर से ऐलान किया गया कि जब तक श्री धर्म सिंह मीणा का अन्यत्र स्थानांतरण अथवा सम्बद्ध नहीं किया जाता है तब तक आंदोलन सुचारू रूप से चलता रहेगा।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
सभा में श्री बलवंत सिंह नेगी द्वारा बताया कि हमारे प्रान्तीय स्तर की एक अति महत्वपूर्ण बैठक कल 04 जनवरी को समस्त वर्गीय संघो के साथ आहूत की गई है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जायेगी। सम्भवतः 6 जनवरी से प्रस्तावित अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषणा की जा सकती है। सभा की अध्यक्षता उमेश चन्द्र जी एवं संचालन देवेंद्र सिंह बिष्ट जी द्वारा किया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595