संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” | हल्द्वानी। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने उत्तराखंड युवा एकता मंच आयोजित “चलो गोल्ज्यू दरबार न्याय यात्रा” का समर्थन करते हुए कहा कि आज प्रदेश का युवा सरकार के नकारात्मक रवैये से निराश और परेशान है। प्रदेश की भाजपा सरकार राज्य के युवाओं के साथ धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकारी नौकरियों के लिए हो रही भर्तियों में लगातार धांधली से सरकार की विफलता उजागर हो रही है। सरकार ऐसी धांधलियों की निष्पक्ष और सीबीआई जांच कराने के बजाए उन्हें छुपाने में जुटी हुई है। प्राइवेट कंपनियों में युवाओं का शोषण हो रहा है। महिलाओं के साथ हो रहे शोषण जैसे अंकिता, किरण, प्रीति जैसी कई बहनों को आज न्याय दिलाने की बजाए सफेदपोशों के चेहरे छिपाने के लिए सीबीआई से भाग रही है ऐसे में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देनी वाली सरकार में बेटियों को सुरक्षा व शिक्षा दोनों देने में विफल रही है। जोशीमठ भूधसाव में पीड़ितों के साथ न्याय नहीं हो रहा है। ऐसे तमाम मुद्दों को लेकर आज प्रदेश का युवा सड़कों पर आने को मजबूर है। इस अन्याय के खिलाफ युवा एकता मंच की ओर से आयोजित “गोल्ज्यू न्याय यात्रा” का वह समर्थन करते हैं। बल्यूटिया ने कहा कि उत्तराखण्ड की आस्था के प्रतीक गोल्ज्यू महाराज के दरबार में न्याय जरुर मिलेगा।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595