संवादाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/1635220707846-11.jpg)
हल्द्वानी | एमबी इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित हल्द्वानी महोत्सव के आयोजक सन्नी गुप्ता के द्वारा आज कोतवाली हल्द्वानी में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एक शिकायती पत्र दिया गया है | जिसमें आरोप लगाया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हल्द्वानी महोत्सव के बारे में कोरोना एवं आइसोलेट की झूठी अफवाह फैलाई जा रही है , साथ ही आयोजक के द्वारा बताया गया है कि एसपी सिटी से मिलकर प्रकरण की जांच में अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी खबर चलाने के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है ,वही हल्द्वानी महोत्सव के आयोजक सन्नी गुप्ता के द्वारा बताया गया है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Image-2021-11-30-at-4.18.30-AM-1-1.jpeg)
दिनांक 29 \11\ 2021 को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ,नायब तहसीलदार व स्वास्थ्य विभाग टीम के द्वारा मेले में आए सभी व्यापारियों एवं मेले में आये व्यक्तियों लगभग 165 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट हुआ था , जिसमें सभी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी , यह जानकारी सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने मिडिया को दी गई थी ,इसके बावजूद किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हल्द्वानी महोत्सव के खिलाफ बेबुनियाद झूठी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है. वही सन्नी गुप्ता का कहना है कि हल्द्वानी महोत्सव में हल्द्वानी की जनता अपने बच्चों के साथ मनोरंजन का लुफ्त उठा रहे हैं मेले में प्रवेश द्वार बने लंदन ब्रिज के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं , वहीं दूसरी ओर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कोरोना को लेकर गलत भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं हल्द्वानी महोत्सव के आयोजक सन्नी गुप्ता का कहना है ,कि उत्तराखंड हिंदुस्तान की देवभूमि है विश्व मे सबसे सुंदर पर्यटक स्थल भी है , जहां की लोग मिसाल देते हैं ,अतिथि; देवो; भव; आज ऐसे पवित्र स्थान पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा या किसी समुदाय के द्वारा झूठी बेबुनियाद कोरोना के खिलाफ अफवाहें सोशल मीडिया पर वायरल कर उत्तराखंड की गरिमा को ठेस पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है
विशेष नोट – सरकार की गाइड लाइनों का पालन करे मेले परिसर में फेस मास्क का प्रयोग अवश्य करे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595