दिल्ली जैसी योजनाएं उत्तराखण्ड में भी लागू की जाएंगी-इमरान हुसैन

दिल्ली जैसी योजनाएं उत्तराखण्ड में भी लागू की जाएंगी-इमरान हुसैन
ख़बर शेयर करें -

भाजपा और कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि अब जनता को ‘आप’ के रूप में तीसरा विकल्प मिल चुका है

अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी। आज हल्द्वानी विधानसभा के छेत्र लाइन न0 17 मोहम्मदी चौक पर आम आदमी पार्टी (आप) नेता एवं दिल्ली सरकार के खाघ एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन के द्वारा एक जनसभा को सम्बोधित करते हुये जनता से खा गया कि अगर उत्तराखण्ड की जनता एक मौका देती है तो दिल्ली जैसी योजनाएं यहां भी लागू की जाएंगी। हुसैन अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आज अपराह्न चार बजे नैनीताल जिले के हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे जहां आप कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया।इसके बाद उन्होंने मुजाहिद चौक पर एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध नशे के कारोबारियों का हाईटेक नेटवर्क आबकारी विभाग बेखबर


उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि अब जनता को ‘आप’ के रूप में तीसरा विकल्प मिल चुका है। उन्होंने कहा कि मतदाता दोनों ही दलों की कार्यप्रणाली को समझ चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक कर निकाली कैंसर की गांठ

उन्होंने कहा कि राज्य गठन के 21 वर्षों बाद भी इस राज्य को सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं मिला है लेकिन प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही ठीक वैसे ही तीव्र गति से विकास होगा जैसा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में देखने को मिला है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को बदलाव का सूचक बताया


हुसैन ने आम आदमी पार्टी के हल्द्वानी विधानसभा प्रभारी समित टिक्कू की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के विधानसभा प्रभारी के विधायक चुने जाने के बाद यहां जनता की समस्याओं के त्वरित निवारण हेतु तत्काल यहां चार प्रभारी बनाए जाएंगे।जनसभा में दिल्ली के विधायक प्रवीन कुमार, रक्षित वर्मा, नजाकत खान, रईसुल हसन, मो अशरफ,श्रीकांत खण्डेलवाल, डीएस कोयलिया,दीप पांडे, रमेश कांडपाल,मोहिनी देवी,बीना देवी,मीरा देवी,रेणुका देवी,शबनम,फरहा,मंजू देवी, नरेन्द्र कुमार,लक्ष्मी,खुशबू,रहीस अहमद,शमी कुरेशी,शानू, खान,मारूफ,अरबाज खान, नाजिम हुसैन, रमजा खान,अजहर सिद्दीकी,फैजान अंसारी, मोह अशरफ, शोएब,इरशाद,मोह शमीम,मोह अनीस, अफजल,शाहिद,शमीम वारसी , जलीस अहमद ,शहजाद, एजाज,शानूजाकत हुसैन,अनीस ,नाजिम सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे

यह भी पढ़ें 👉  वायु गति से कार हवा हवाई कई वाहन क्षतिग्रस्त लोग हुए चोटिल पुलिस ने कार कोतवाली पहुंचाई
जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,, ‘‘हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में द्ष्टि वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की...