बोर्ड की मीटिंग में महापौर जोगेन्द्र रौतेला मिडिया को एक्ट की पाठशाला पढ़ाते नज़र आये

बोर्ड की मीटिंग में महापौर जोगेन्द्र रौतेला मिडिया को एक्ट की पाठशाला पढ़ाते नज़र आये
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल -डिजिटल चैनल * हालात-ए-शहर !हल्द्वानी

हल्द्वानी आज अजीबो गरीब मामला नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम सभागार में देखने को मिला नगर निगम सभागार में बजट को लेकर बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगर निगम महापौर डॉ0 जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, अपर नगर आयुक्त गौरव भसीन, सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र सिंह चौहान, कर अधीक्षक कुमारी पूजा सहित सभी पार्षदगण मौजूद रहे। बैठक में 15 प्रस्तावों पर निगम पार्षदों, महापौर व अधिकारियों में मंथन किया जाना था

यह भी पढ़ें 👉  सिंगल विन्डो पोर्टल की जिला प्राधिकृत समिति की बैठक में 9 आवेदनों के प्रस्तावों को सैद्धान्तिक सहमति प्रदान की गई

प्रस्तावित वही मीटिंग से पूर्व ही विपक्षी पार्षदों के द्वारा नगर निगम परिसर में नगर निगम एवम महापौर के खिलाफ नारे बाज़ी की गई, नगर निगम सभागार में बैठक प्रारम्भ से पूर्व महापौर रौतेला के द्वारा बोर्ड बैठक की कवरेज करने आए मीडिया कर्मियों को हाथ जोड़कर सम्मान जनक सभागार से बाहर जाने को कहा, और बोर्ड बैठक में हुई वार्ता के संबंध में बैठक बाद बताने को कहा। जिसका पार्षदों के द्वारा विरोध किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जनपद में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चो का 108 प्रतिशत एवम 15 से 17 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों 86 प्रतिशत हुआ टीकाकरण

मीडिया को बोर्ड मीटिंग कवरेज न करने देने का विरोध करते पार्षद
बैठक में महापौर रौतेला के द्वारा बोर्ड बैठक की कवरेज करने आए मीडिया कर्मियों को हाथ जोड़कर सम्मान जनक सभागार से बाहर जाने को कहा, और बोर्ड बैठक में हुई वार्ता के संबंध में बैठक बाद बताने को कहा। जिसका पार्षदों के द्वारा विरोध किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नात शरीफ पढ़ते हुए बड़ी धूमधाम से निकाला जलूस…देखे VIDEO
सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार  इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | विश्वसनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर देहरादून से प्राप्त हो रही है...