डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक कर निकाली कैंसर की गांठ

डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक कर निकाली कैंसर की गांठ
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल * H S NEWS * हल्द्वानी ! शल्य चिकित्सा से संबंधित मरीजों के लिए राहत भरी खबर, उन्हें अब अत्यधिक जटिल ऑपरेशन व ईलाज के लिए निजी चिकित्सालयों में भटकना नही पड़ेगा। डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, हल्द्वानी के शल्य चिकित्सा विभाग में जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किये जा रहे है।
डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय आमजन के लिए वरदान साबित हो रहा है। यहां पर लगातार रोगियों को बेहतरीन उपचार मिल रहा है, इसी कड़ी में ऐसा ही एक 64 वर्षीय रोगी निवासी चनदेली खटीमा (उधमसिंह नगर) गांठ व पेट दर्द से पीढ़ित था, जो उपचार के लिए शल्य चिकित्सा विभाग की ओ0पी0डी0 में पहुंचा।

यह भी पढ़ें 👉  हरित मित्र अभियान अन्तर्गत हल्द्वानी वन प्रभाग की डांडा रेंज में वन पंचायतो में वन महोत्सव में वृक्षारोपण


शल्य चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 डा0 राजीव सिंह के दिशा-निर्देशन में चिकित्सकों द्वारा रोगी की संपूर्ण आवश्यक जांच करायी व चिकित्सकीय परीक्षण किया, जिसमें मरीज के दांये गुर्दे में कैंसर की गांठ का पता चला।
सर्जन डा0 राजीव सिंह द्वारा उक्त रोगी को सर्जरी की सलाह दी गयी, जिसके लिए रोगी की समस्त जांचें कराने के उपरांत एनेस्थिीसिया विभाग की मदद से उक्त सर्जरी को करने का निर्णय लिया।
सर्जन डा0 राजीव सिंह वं चिकित्सकीय टीम द्वारा मरीज का जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक कर कैंसर की गांठ निकाली गयी। मरीज का संपूर्ण उपचार अटल आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क किया गया। मरीज का जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक करने में शल्य चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 डा0 राजीव सिंह, एनेस्थिीसिया विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो0 डा0 गीता भंडारी, शल्य चिकित्सा विभाग के डा0 प्रतीक शाक्य, डा0 अभिनव बिष्ट समेत चिकित्सकीय टीम का योगदान सराहनीय रहा।
डा0 अरूण जोशी प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज ने रोगी का जटिल ऑपरेशन सफलता पूर्वक करने पर सर्जन डा0 राजीवं सिंह व चिकित्सकीय टीम को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे मरीज जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है व जो उपचार हेतु निजी चिकित्सालयों में नही जा सकते, ऐसे रोगियों के जटिल ऑपरेशन चिकित्सालय में किये जा रहे है। डा0 जोशी ने आशा जताई कि सर्जन डा0 राजीव सिंह से प्रेरणा लेते हुए अन्य चिकित्सक भी चिकित्सकीय क्षेत्र में नयी उपलब्धि प्राप्त करेंगे।