हरित मित्र अभियान अन्तर्गत हल्द्वानी वन प्रभाग की डांडा रेंज में वन पंचायतो में वन महोत्सव में वृक्षारोपण

हरित मित्र अभियान अन्तर्गत हल्द्वानी वन प्रभाग की डांडा रेंज में वन पंचायतो में वन महोत्सव में वृक्षारोपण
ख़बर शेयर करें -

” HS NEWS ‘ ATUL AGARWAL -HALDWANI | हरित मित्र अभियान के तहत वन महोत्सव के सुअवसर पर हल्द्वानी वन प्रभाग की डांडा रेज में लोवरनाला एवं गौनियारौ क्षेत्र अन्तर्गत वृक्षारोपण किया गया। जिसमें फलदार, चारापत्ती, औषधीय, इत्यादि प्रजातियों के पौधो का रोपण किया गया।

वृक्षारोपण के दौरान वन कर्मियों द्वारा स्थानीय ग्रामीणों, विधार्थीयों, महिलाओं, पर्यावरण प्रेमीयों, इत्यादि की प्रभावी एवं सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये हरित मित्र अभियान की विस्तार से जानकारी दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 03 सट्टोरिये गिरफ्तार

वन कर्मियों द्वारा बताया गया कि हरित मित्र अभियान में वृक्षारोपण कार्यक्रम में अधिक से अधिक जनसहभागिता बढाने के लिये रेंज स्तर पर घर-घर जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। हरित मित्र अभियान में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिये स्कूलो में जाकर निबन्ध, चित्रकला, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। वृक्षारोपण के उपरान्त वन कर्मियों द्वारा उपस्थित ग्रामिणों को मिशन लाईफ के बारे में भी जागरूक किया गया

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे भूमि हल्द्वानी प्रकरण में याचिका कर्ता सामाजिक कार्यकर्ता रविशंकर जोशी को मिल रही धमकिया

साथ ही प्रतिभागियो को पर्यावरण को सुरक्षित एवं स्वच्छ बनायें रखनें की शपथ दिलाने के साथ-साथ हरित मित्र अभियान में घर-घर जाकर स्थानीय लोगों को सिंगल यूज पालीथीन प्रतिबंध तथा स्वच्छता बनायें रखनें के बारे में जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  23वी बरसी पर रक्तदान शिविर

कार्यक्रम में उपस्थित रहे- श्री भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, वन दरोगा, श्री यशवन्त सिंह बोरा, वन दरोगा, श्री प्रताप राम, वन दरोगा, श्री राजीव चन्द्र जोशी, वन दरोगा, श्री महेन्द्र प्रताप सिंह, वन दरोगा, श्री रोहित कुमार ग्वासीकोटी, वन आरक्षी श्री योगेश चन्द्र, वन आरक्षी एवं स्थानीय ग्रामीण आदि।

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...