कुमाँऊ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी को रेल मंत्रालय से किया कायाकल्प आधुनिकीकरण की सूचि से बाहर ?
अमृत भारत योजना के अंतर्गत इज्जतनगर डिवीजन में 15 रेलवे स्टेशन चयनित किए गए उत्तराखंड के चार रेलवे स्टेशन शामिल
रेलवे स्टेशनों में रूफ प्लाजा और सिटी सेंटर संस्कृति के आधार पर विकसित करने के साथ ही सौंदर्यीकरण और यात्रीय सुविधाओं में भी विस्तार किया
जाएगा
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विश्वनीय सूत्रों से जानकारी के मुताबिक बड़ी खबर मिल रही है अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्रदेश के चार रेलवे स्टेशनों का विकास किया जाएगा। स्थानीय आधुनिकीकरण किया जाएगा। इज्जतनगर मंडल में 15 रेलवे स्टेशनों का योजना के तहत चयन किया गया है। इनमें
लालकुआं, टनकपुर, काशीपुर और किच्छा रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। यह कार्य मार्च से शुरू होगा। रेल मंत्रालय जल्द इसकी पिंक बुक जारी करेगा।
केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर में 1000 स्टेशनों को नए सिरे से विकसित करते हुए उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएगी। योजना के माध्यम से सभी रेलवे स्टेशनों में रूफ प्लाजा और सिटी सेंटर संस्कृति के आधार पर विकसित करने के साथ ही सौंदर्यीकरण और यात्रीय सुविधाओं में भी विस्तार किया जाएगा। स्टेशनों के आधुनिकीकरण में 10 से 20 करोड़ तक खर्चा आने का अनुमान है। इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि अमृत भारत योजना के अंतर्गत इज्जतनगर डिवीजन में 15 रेलवे स्टेशन चयनित किए गए हैं। इसमें उत्तराखंड के चार रेलवे स्टेशन शामिल हैं। इसमें अभी स्वीकृति मिलनी बाकी है। पिंक बुक जारी होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595