संवददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी। उदघाटन के मात्र आधे घंटे पश्चात फास्ट फूड वेन में एलपीजी सिलेंडर में धमाके के साथ वे हुई स्वाहा | गांधीनगर निवासी मनीष सोनकर पुत्र स्व. धर्मेंद्र सोनकर के द्वारा बताया गया कि ठंडी सड़क में खालसा स्कूल के पास छोटा हाथी में फास्ट फूड सेंटर लगाई गई ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/04/IMG_20220401_182814.jpg)
जिसमे एलपीजी सिलेंडर का पाइप लीकेज हो रहा था जिसको ठीक करने के लिए एक व्यक्ति को बुलाया गया एवं उसके जाने के पश्चात ही काम करते वक़्त पाइप ने आग पकड़ ली , आग लगते ही दुकान स्वामी और कारीगरों ने किसी तरह से नहर में कूदकर अपनी जान बचाई। आग की चपेट में आने से तीनों गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस भी पहुंच गई।वही लोगो में इस बात को लेकर भारी आक्रोश देखा गया कि फोन करने के पश्चात लगभग एक घंटे के बाद घटना स्थल पर पहुँची अग्निशमक गाड़ी , जानकारी के अनुसार मंगल पड़ाव में अत्याधिक जाम की वजह से जाम के तामझाम में अग्निशमक वाहन फसा रहा प्रत्यक्षदर्शियोंका कहना है कि शहर में नासूर बनता जा रहा अतिक्रमण ही यातायात व्यवस्था को वाधित करने की मुख्य वजह है
फास्ट फूड सेंटर में अग्निकांड की सूचना मिलते ही भोटियापड़ाव पुलिस मौके पर पहुंच गई और गंभीर रूप से झुलसे लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। गनीमत रही कि फास्ट फूड सेंटर में रखे गैस सिलेंडर आग की चपेट में आने से बच गए जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595