चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी \ रामनगर | जानकारी के मुताबिक मन्दिर परिसर के बाहर फाईकस गार्डन के समीप रामनगर निवासी राधाकृष्ण अग्रवाल पुत्र आनन्द प्रकाश निवासी मौहल्ला मोतीमहल रामनगर नैनीताल द्वारा दिनांक 01.03.22 को मोटर साईकिल संख्या UK04-R-8104 को चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी किए जाने के संबंध में कोतवाली रामनगर में आकर तहरीर दी गई उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली रामनगर में मुकदमा अपराध संख्या 81 धारा 379/411 भादवी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।इसी सम्बन्ध हरबन्स सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में

यह भी पढ़ें 👉  80 वर्षो से देश की राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टिया नहीं बना सकी एक पुल ग्रामीण करेंगे 2022 विधानसभा चुनावो का वहिष्कार,ग्राम प्रधान तनुजा पांडे

अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित कर चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद करने हेतु रवाना किया गया पुलिस टीम के द्वारा सीसीटीवी कैमरा की सहायता से एवं पता रससी, सुराग रसी कर आज दिनांक 09.03.22 को उक्त चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्त गोपाल सिह महरा पुत्र श्री खीम सिह मेहरा निवासी गडजौली क्यारी थाना रामनगर, जिला नैनीताल उम्र 36 वर्ष के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल न0 UK04-R-8104 बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गोपाल सिह महरा पुत्र श्री खीम सिह मेहरा निवासी गडजौली क्यारी थाना रामनगर, जिला नैनीताल उम्र 36 वर्ष – गिरफ्तारी टीम-उ0नि0 त्रिभुवन सिह -कानि0 संजय दोसाद कानि0 अनिल कुमार मौजूद रहे