ग्रामीणों ने कहा सरकार व मुख्यमंत्री चंपावत को आदर्श जिला बनाने की बात करते हुए लगातार पलायन को रोकने की बात कर रहे है
पहाड़ में सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है
रोजगार एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं न होने के कारण लोगों को गांव छोड़कर शहरों की ओर जाना मजबूरी बन गया है
ग्रामीणों ने पुनः अपने विधायक और प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी से गांव में सड़क पहुंचाने की मांग रखी
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | विश्वनीय सूत्रों के हवाले से विधासनसभा चंपावत से एक बड़ी खबर मिल रही है सीएम धामी के विधानसभा छेत्र के गांव में 40 परिवार सड़क के लिए कर रहे हैं संघर्ष, मुख्यमंत्री की विधानसभा चंपावत के झालाकुड़ी गांव में ग्रामीणों ने कुर्सी व लकड़ी के डांडो की मदद से एक गर्भवती महिला की जान बचाई जिसकी खूब सराहना हो रही है। पहाड़ों में डोली ही अधिकांश गांव के लोगों के लिए 108 सेवा का स्थानीय विकल्प है ग्रामीण क्षेत्रों में जहां सड़क सुविधा का अभाव है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
जानकारी के मुताबिक मामला मुख्यमंत्री धामी की विधानसभा चंपावत के झालाकुड़ी गांव का है जहा ग्रामीणों ने कुर्सी व लकड़ी के डांडो की मदद से फिर एक बार बचाई गर्भवती महिला की जान। गांव में सड़क सुविधा का अभाव होने के कारण ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही है फजीहत, ग्रामीण लंबे समय से सड़क सुविधा की मांग करते आए हैं पर सुध लेने वाला कोई नहीं है।
विधानसभा चंपावत के झालाकुड़ी गांव के ग्रामीणों का कहना है कि आज भी डोली के माध्यम से मरीजों एवं गर्भवती महिलाओं को मीलों पैदल चलकर अस्पताल पहुंचाते हैं जिसका ताजा मामला चंपावत जिले के झालाकुडी का है। जहां ग्रामीणों ने मंगलवार को देर शाम एक गर्भवती महिला को 4 किलोमीटर पैदल चलकर डोली के सहारे मुख्य मार्ग तक पहुंचाया जिसके बाद उसे टनकपुर के उप जिला अस्पताल ले जाया गया। तब जाकर महिला की जान बच सकी ।
ग्रामीणों ने कहा वह बरसों से गांव में सड़क की मांग कर रहे हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन दिए जा रहे हैं ग्रामीणों ने कहा क्या ऐसे बनाएंगे मुख्यमंत्री जिले को आदर्श जिला आज भी मरीजों को डोली के सहारे अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है गांव में सड़क ना होने के कारण उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595