पहाड़ो में नहीं थम रहे हादसे भक्तों से भरी जीप नदी में गिरी, 9 लोगों की मौत की खबर

पहाड़ो में नहीं थम रहे हादसे भक्तों से भरी जीप नदी में गिरी, 9 लोगों की मौत की खबर
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | विश्वनीय सूत्रों के हवाले से पिथौरागढ़ से एक दुखद खबर आ रही है। यात्रियों से भरी बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होकर 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई। आठ लोगों की मौत सूचना है,जिले में एक हादसे ने पूरे उत्तराखंड को सकते में डाल दिया है। होकरा मंन्दिर जा रही भक्तों से भरी जीप राम गंगा नदी में जा गिरी। जानकारी के मुताबिक वाहन में सवार सभी 9 लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  राजस्व वसूलने में आगे रोजगार देने में नाकाम सरकार – शुऐब अहमद

सूचना के बाद पिथौरागढ जिले कि पुलिस फोर्स नाचनी/sdrf अस्कोट/108ऐमबुलेश/राजस्व टीम रवाना हो गई है। वाहन में सवार लोग बागेश्वर तहसील कपकोट शामा, भनार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। कपकोट से एस डी आर एफ ,पुलिस की टीम मौके के लिए निकली। पिथौरागढ जिले के बांडर क्षेत्र कि घटना है। जानकारी के अनुसार, बागेश्वर जिले के सामा से होकरा जा रही एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  27 शहरों में लगा पूर्ण लॉकडाउन चीन में कोरोना से हाहाकार करोड़ों लोग घरों में कैद

जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है।

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में बड़ी सड़क दुर्घटना सामने आई है जानकारी के मुताबिक मुनस्यारी में होकरा से पहले वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा है।इसमें 8 लोगो की मौत की खबर सामने आ रही है जबकि 3 लापता बताए जा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  मिशन हौसला के तहत नैनीताल पुलिस ने बेसहारा गरीब वृद्ध लोगो को  कोरोना महामारी से लड़ने वाले स्वास्थ वर्धक पेय मेडिसिन एव राशन वितरण किये

हादसे में 8 लोगों की मौत
3 लोग बताए जा रहे हैं लापता होकरा से ठीक पहले खाई में गिरी जीप, पिथौरागढ़ से भी टीम मौके के लिए जा रही है दोनो ही जिलों से घटना स्थल करीब 3 घंटे की दूरी पर है।

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...