एचएन इंटर कॉलेज का परिसर बना नशेड़ियों का अड्डा सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह की बड़ी कार्यवाही अवैध निर्माण किये ध्वस्त

एचएन इंटर कॉलेज का परिसर बना नशेड़ियों का अड्डा सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह की बड़ी कार्यवाही अवैध निर्माण किये ध्वस्त
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

सिटी मजिस्टेट ने 11 दुकानों को सील किया।
फ़ास्ट फ़ूड बेचने वाले व्यापारी कर रहे थे अवैध रूप घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग
मेडिकल स्टोर वह रेस्टोरेंट्स वालों को अल्टीमेटम दिया गया और विद्यालय प्रशासन की तरफ से नोटिस जारी करने के आदेश दिया।
बड़ा खुलासा कारोबार करने वाले कारोबारियों \ व्यापारियों ने वर्षो से नहीं दिया किराया
इतने वर्षो तक सोता रहा विधालय मैनेजमेंट या किसी की दवाब में नहीं वसूला गया वर्षो से दुकानों का किराया
विधालय मैनेजमेंट एव सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने सभी दुकानदारों से दुकाने वापस लेने एवं धवस्तिकरण करने की कही बात

हल्द्वानी। एचएन इंटर कॉलेज का परिसर बना नशेड़ियों का अड्डा दिन ढलते ही शिक्षण संस्थान में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चो के भविष्य को सुरक्षित रखने की दृस्टि से इसी विधालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले पूर्व सीनियर छात्रों का एक जनप्रिनिधि मंडल शिक्षा के मंदिर में चल रहे अनैतिक कार्यो के खिलाफ
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से मिलकर इस बाबत ज्ञापन दिया गया । दीपक रावत ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले की गंभीरता को समझा एवम तत्काल सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को मौके पर भेजा |

यह भी पढ़ें 👉  चौथा राउंड_गजराज हावी भाजपा प्रत्याशी गजराज ने 6070 वोटों की बढ़त

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के द्वारा निरीक्षण किये जाने पर विधालय परिसर में अवैध रूप से मदिरा पिलाने की शिकायत सही पाए जाने पर दुकानों का औचक निरीक्षण किये जाने पर , मौके पर फ़ास्ट फ़ूड बेचने वाले कर रहे थे अवैध रूप घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग जिनको आपूर्ति विभाग के अधिकारियो के सुपर्द किया गया एव अन्य सामान जब्त किया। सिटी मजिस्टेट ने 11 दुकानों को सील किया। जिन्होंने विद्यालय परिसर की तरफ अपनी दुकान का गेट बनाया था
सभी मेडिकल स्टोर वह रेस्टोरेंट्स वालों को अल्टीमेटम दिया गया और विद्यालय प्रशासन की तरफ से नोटिस जारी करने के आदेश दिया।

मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने सभी दुकानों का जायजा लिया।अधिकांश दुकान स्वामियों द्वारा विधालय परिसर में अवैध अतिक्रमण कर दुकाने बना ली गई थी ,अवैध दुकानों को नष्ट किया। जाँच के दौरान हुआ बड़ा खुलासा दुकानों में कारोबार करने वाले कारोबारियों \ व्यापारियों के द्वारा विगत पिछले कई वर्षो से किराया भी नहीं दिया यानि कि चल रही थी बिना किराये की दुकाने व्यापारी विधालय मैनेजमेंट को वर्षो से लगा रहे है चूना , विधालय मैनेजमेंट एव सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने सभी दुकानों वर्षो से लंबित बकाया किराया जमा करने की दी सख्त हिदायत | किराया जमा न करने की स्थिति में विधालय मैनेजमेंट एव सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने सभी दुकानदारों से दुकाने वापस लेने एवं धवस्तिकरण करने की बात भी कहीं , जाँच में एक और हुआ बड़ा खुलासा निवर्तमान में वर्षो पूर्व जिन व्यापारियों को कारोबार करने के लिए दुकाने दी गई थी | कुछ कारोबारियों द्वारा दुकाने दूसरे व्यक्ति को बेंच दी गई या कारोबार करने के लिए दूसके व्यक्ति को दे दी गई | जिनके द्वारा वर्षो से विधालय को एक रुपया भी किराये का नहीं दिया गया है | इससे एक बात साफ ज़ाहिर होती है इतने वर्षो तक सोता रहा विधालय मैनेजमेंट या किसी की दवाब में नहीं वसूला गया वर्षो से दुकानों का किराया

यह भी पढ़ें 👉  रकसिया, कलसिया, नंधौर, देवखडी नालों की वास्तविक चौड़ाई का सर्वे निरीक्षण करे-जिलाधकारी

वही आज मौके पर मौजूद सीनियर छात्रों ने इस बात पर भी नाराज़गी जताई कि विद्यालय में सैकड़ो नौनिहाल बच्चे अपने भविष्य बनाने के लिए शिक्षा ग्रहण करने भेजते है यहां व्यापार करने वाले व्यापारी \ कारोबारी हज़ारो नौनिहालों को नशे के गर्त में डाल रहे हैं और सारी दुकानों में पान गुटखा मसाला बीड़ी सिगरेट और सूखा नशा आदि बेच रहे हैं जो विद्यालय परिसर के अंतर्गत बेचने की अनुमति नहीं इसके साथ ही मदिरा की खाली बोतले ताश के पत्ते भी मौके से मिले| मौके पर मौजूद ललित परगाई, बृजेश बिष्ट, प्रकाश शर्मा, नरेंद्र, सुनिल जोशी, गोविंद सिंह रावत नवनीत जोशी, अजय शाह, मनोज बेलवाल और स्कूल के अध्यापको ने शासन प्रशसन एवं सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह से मांग की विधालय परिसर से इनको तुरंत हटाया जाए और कहा यदि 1 महीने के अंदर अगर इन दुकानों को नहीं हटाया जाएगा तो विद्यालय के पूर्व छात्रों के साथ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान प्रिंसिपल सामंत ,ललित परगाई, बृजेश बिष्ट, प्रकाश शर्मा, नरेंद्र, सुनिल जोशी, गोविंद सिंह रावत नवनीत जोशी, अजय शाह, मनोज बेलवाल और स्कूल के अध्यापक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बेहड़ बदमाशों को दे रहे हैं संरक्षण> शुक्ला
देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

स्मार्ट मीटर का परीक्षण सर्वप्रथम माननीयो के आवासों \ कार्यालयों में क्यों नहीं-आम जनता

स्मार्ट मीटर का परीक्षण सर्वप्रथम माननीयो के आवासों \ कार्यालयों में क्यों नहीं-आम जनता

HSN * ATUL AGARWAL > 9927753077 < HALDWANI | हल्द्वानी,,,,,,,,स्मार्ट मीटर को लेकर जनता का कहना है कि ऊर्जा प्रदेश में आखिर कभी इलेक्ट्रॉनिक मीटर...