महंगाई सरकार के नियंत्रण से बाहर रिकॉर्ड हुए ध्वस्त > 1023 रु का हुआ एलपीजी

महंगाई सरकार के नियंत्रण से बाहर रिकॉर्ड हुए ध्वस्त > 1023 रु का हुआ एलपीजी
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी: बहुत हुई महँगाई की मार अबकी बार – ये वही है सरकार जिसके शासन में प्रतिदिन बढ़ती महंगाई छीन रही आम जनता के मुँह से निवाला आज देश में बढ़ती बेरोजगारी – कमर तोड़ मँहगाई – व्यापार की वाट लगाई – शिक्षा बेहतर स्वास्थ सेवाएं देश की जनता से कोसो दूर पहुंचाई , देश की जनता को बताया जा रहा है देश हित में केन्द्र की सरकार काम कर रही है | ये कैसा देश हित देश की करोडो लोगो के समक्ष बढ़ती महँगाई ने रोज़ी रोटी का संकट खड़ा कर दिया है

यह भी पढ़ें 👉  थानाध्यक्ष कालाढूंगी नंदन सिंह रावत,के नेतृत्व में ANTF सहित कालाढूंगी पुलिस टीम ने 255 ग्राम अवैध स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

जी बात हो रही है वर्तमान में केन्द्र एवं राज्य में सत्ता में बैठी सरकार की आज महंगाई अपने चरम पर है रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है ऐसे में एलपीजी गैस के दाम एक बार फिर बड़े हैं हल्द्वानी में गैस सिलेंडर के रेट ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं बीते तीन माह में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 103 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसी साल मार्च में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 920 रुपये थे।
गुरुवार को इसकी कीमत 3 रुपये बढ़ोतरी के बाद 1023 रुपये हो गई है। वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर 8 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 2407 रुपये का हो गया है।इसी साल एक मार्च से 19 मई तक घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 103 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है। मार्च में घरेलू गैस सिलेंडर लेने पर एक किलो गैस की कीमत 65.72 रुपये बन रही थी, अब वह 73.07 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। किलोग्राम के हिसाब से देखा जाए तो तीन माह के भीतर गैस के दाम में 7.35 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बढ़ोतरी हुई है। 10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर में दो तो 5 किलो वाले में 1.50 रुपये रिफिलिंग के दाम बढ़ाए हैं।
लगातार बढ़ रही गैस की कीमतों ने किचन का बजट बिगाड़ दिया है। लगातार बढ़ती महंगाई से लोग परेशान हैं लेकिन सरकार है कि महंगाई को कम करने में पूरी तरह से नाकाम हो गई है।

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, आगामी पर्यटन सीजन की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल भवाली क्षेत्र का...