संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी



हल्द्वानी। शिव के मन माही बसे काशी, आधी काशी में बामन-बनिया, आधी काशी में संन्यासी, जल कैसे भरूं जमुना गहरी, सखि कैसे भरूं जमुना गहरी, झुकि आयो शहर में व्यापारी, इस व्यापारी को भूख बहुत है, कान्हा रे कान्हा, नंदलाला, गोपाला जैसे होली गीतों की प्रस्तुति से जनमिलन केंद्र होली के रंग में सराबोर हो गया।

विकास एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति के तत्वावधान में जनमिलन केंद्र जज फार्म में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर महिलाओं ने होली गीतों से समां बांध दिया। दोपहर से शुरू हुआ होली गीतों का क्रम शाम तक चलता रहा। इस दौरान होली गीतों पर महिलाएं जमकर थिरकीं। इस मौके पर व्यापार मंडल महानगर सचिव गीता कांडपाल,

महिला इकाई जिलाध्यक्ष कुसुम दिगारी, मंत्री उर्वशी बोरा, गीता बिष्ट, हेमा बोरा, मंजू रावत, उमा नेगी, भगवती विश्नोई, शुभि शुक्ला, तनुजा टंगवाल, तारा बिष्ट, भूमिका बिष्ट, प्रेमा बोरा, रंजना जोशी, हेमा भट्ट, भावना पांडे, सोना तिवारी, कमला जोशी, गीता पांडे, गोपाल दत्त जोशी, ललित प्रसाद पंत, समिति अध्यक्ष नारायण सिंह किरौला, संरक्षक आरडी पांडे, सचिव आरसी तिवारी, कोषाध्यक्ष विशंभर कांडपाल, भगवान सिंह बोरा, नीरज रावत, भूपेश बनकोटी, वीरेंद्र बोरा, रामनारायण चौहान
आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595