संवाददाता अतुल अग्रवाल डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के निर्देशों पर स्वर्गीय भारत रत्न इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर #शौर्यसम्मानदिवस के रूप में शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं व सेवानिवृत्त सेना कर्मियों का सम्मान किया कार्यक्रम का आयोजन हल्द्वानी विकासखंड के पूर्व प्रमुख श्री भोला दत्त भट जी द्वारा संकल्प बैंक्विट हॉल हल्द्वानी में किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव खजान पांडे ने कहा कि इंदिरा जी की शहादत और उनके बलिदान को भारत के इतिहास में सदैव याद किया जाएगा, भारत की एकता अखंडता संप्रभुता और भाईचारे को बनाए रखने के लिए इंदिरा गांधी जी ने सदैव अग्रणी भूमिका निभाई, खुफिया एजेंसियों की चेतावनी होने के बावजूद भी उन्होंने अपने अंग रक्षकों को नहीं हटाया क्योंकि एक करुणामई मां की तरह वह उन्हें अपनी संतान की तरह मानती थी, किंतु कट्टरपंथ की कट्टर सोचने बेटों को अपनी मां पर ही गोली बरसाने को मजबूर कर दिया और सतवंत व बेअनत सिंह नामके उनके सुरक्षा कर्मियों ने ही उनके आवास पर श्रीमती गांधी की शरीर गोलियों से छलनी कर दिया।
साथ ही आज देश के प्रथम गृहमंत्री स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को भी उनके जन्मदिवस पर श्रद्धा सुमन भेंट कर भारत के मजबूत गणतंत्र की स्थापना में उनके योगदान को याद किया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595