पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी एवं लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को “प्रियदर्शनी शौर्य सम्मान दिवस” के रूप में मनाया।

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी एवं लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को “प्रियदर्शनी शौर्य सम्मान दिवस” के रूप में मनाया।
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज कालाढूंगी बिधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी के शहादत दिवस तथा उनके अभूतपूर्व साहस के परिणामस्वरूप बांग्लादेश निर्माण के ऐतिहासिक विजय की 50वीं वर्षगांठ एवं लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को “प्रियदर्शनी शौर्य सम्मान दिवस” के रूप में मनाया।
संकल्प बैंकट हॉल-पीलीकोठी में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व लौहपुरूष सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तत्पश्चाप देश की सेवा में शहीद सैनिकों के परिजनों तथा सेवानिवृत्त सैनिकों का माल्यार्पण तथा शॉल ओढ़ाकर प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  पांचवीं बार बने आदर्श श्री रामलीला कमेटी में अध्यक्ष विशंभर दत्त कांडपाल


तथा जिला कांग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष सतीश नैनवाल जी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में कालाढूंगी बिधानसभा के समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दोनों महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।तथा देश सेवा में हुए शहीदों के परिजनों व पूर्व सैनिकों को देश की महान सेवा हेतु सम्मानित किया गया।
बीना अधिकारी पत्नी शहीद जयपाल सिंह अधिकारी, मीना जोशी पत्नी शहीद मोहन चंद्र जोशी, बिद्या कर्नाटक पत्नी शहीद सतीश चंद्र कर्नाटक, गीतांजलि बमेठा पत्नी शहीद सुधीर बमेठा,

यह भी पढ़ें 👉  आज का युवा मांगे रोजगार बेहतर स्वास्थ शिक्षा व्यवस्थाये कारोबार ऐसी चाहिये सरकार


मुकेश परगाईं भाई शहीद योगेश परगाईं, एम.सी.पांडे पिता शहीद मेजर कमलेश पांडे, जीवानंद शहीद भूपाल सिंह,मोहन लाल शाह,शहीद धर्मेद्र कुमार साह पैराकमांडो,खीमानंद बधानी पिता शहीद मदन मोहन बधानी को सम्मानित किया गया।
तथा सेवानिवृत्त सैनिक-
बद्री दत्त भट्ट जी रि.सुबेदार मेजर, नंदन सिंह किरौला जी,भाष्कर दत्त भट्ट , रि.सुबेदार मेजर ,कर्नल बीएस मेहरा ,हवलदार राजेंद्र सिंह फर्तियाल ,पूरन सिह अधिकारी ,कैप्टन चंद्रशेखर जोशी ,ऑर्डीनरी कैप्टन जगदीश मेहरा तथा प्रताप बर्गली ने आसाम राईफल के रूप में मातृभूमि की सेवा की।

यह भी पढ़ें 👉  सिटी मजिस्ट्रेट ने बरसाती नहर एवं मंडी में की छापेमारी भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी


“आज का दिन पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की शहादत व लौह पुरूष सरदार पटेल की जयंती के रूप में मनाया जा रहा है,तथा यह दिन हमारे लिये अत्यंत गौरवशाली है तथा बांग्लादेश निर्माण हेतु ऐतिहासिक विजय की 50वीं वर्षगांठ पर हमें आज देश सेवा में समर्पित पूर्व सैनिको व मातृभूमि की रक्षा में शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित करने का महान अवसर प्राप्त हो रहा है जिसके फलस्वरूप हम सभी कांग्रेजन अत्यंत गौरवान्वित हैं।”
जय हिंद।

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...