हाकम सिंह रावत होटल-होम स्टे और सेब के बागीचे सहित अकूत संपत्ति का है मालिक

हाकम सिंह रावत होटल-होम स्टे और सेब के बागीचे सहित अकूत संपत्ति का है मालिक
ख़बर शेयर करें -

हाकम सिंह रावत का नाम सरकारी नौकरी लगाने के लिये बतौर गारंटी के साथ लिया जाता है
हाकम सिंह रावत की गिरफ्तारी के बाद भाजपा के कुछ पदाधिकारियों में हड़कंप
2002 में हाकम सिंह रावत उत्तरकाशी में तैनात एक-एक वरिष्ठ नौकरशाह के संपर्क में आए थे
हाकम सिंह रावत की गिरफ्तारी के बाद मोरी पुरोला क्षेत्र से भाजपा से जुड़े कुछ पदाधिकारियों के नाम भी चर्चा में हैं।
हाकम सिंह रावत पर वन रक्षक परीक्षा में नकल कराने का आरोप लगा है।

जनता जनार्दन की आवाज – halateshahar.in – हिंदी न्यूज़ देखे \ पढ़ें विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा में नकल और पेपर लीक के मामले में आरोपित जिला पंचायत सदस्य नेता हाकम सिंह रावत अकूत संपत्ति का मालिक है। रावत के भाजपा से छह वर्ष के लिए निष्कासन के बाद मोरी क्षेत्र सहित उससे जुड़े व्यक्तियों व कुछ पंचायत प्रतिनिधियों में हड़कंप मचा हुआ है। UKSSSC Paper Leak पेपर लीक के मामले में आरोपित जिला पंचायत सदस्य नेता हाकम सिंह रावत अकूत संपत्ति का मालिक है। एसटीएफ की ओर से गिरफ्तार किए जाने के बाद भाजपा प्रदेश संगठन ने हाकम सिंह रावत को पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मंगलपड़ाव चौकी इंचार्ज ने 24 घंटे में ही चोरी हुई स्कूटी के साथ किया गिरफ्तार

मोरी और पुरोला क्षेत्र में हाकम सिंह रावत का नाम सरकारी नौकरी लगाने की गारंटी के रूप में लिया जाता है। अब तीन जनप्रतिनिधि और एक जेई का नाम भी चर्चा में होटल, होम स्टे और सेब के बागीचे सहित कई बड़ी संपत्ति हाकम सिंह रावत के पास हैं। हाकम सिंह रावत ने जौनसारी गीतों की एलबम में नृत्य किया है, जो इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर कटाक्ष के साथ वायरल हो रहे हैं। मोरी के लिवाड़ी गांव निवासी हाकम सिंह रावत (Hakam Singh Rawat) की राज्य के विभिन्न जनपदों में काफी संपत्ति है। दरअसल वर्ष 2002 में हाकम सिंह रावत उत्तरकाशी में तैनात एक-एक वरिष्ठ नौकरशाह के संपर्क में आए थे, जिसके बाद उनके जरिये खनन सहित कई व्यवसाय से भी जुड़े।

जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत लंबे समय से भाजपा से जुड़ा था। भाजपा के कई नेताओं और एक पूर्व मुख्यमंत्री से उसकी गहरी निकटता है। लेकिन, पेपर लीक मामले में एसटीएफ की ओर से गिरफ्तार किए जाने के बाद भाजपा प्रदेश संगठन ने हाकम सिंह रावत को पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश चौहान ने कहा कि हाकम सिंह रावत की पेपर लीक मामले में संलिप्तता होने की घटना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हाकम सिंह रावत (Hakam Singh Rawat) को निष्कासित करने के लिए रविवार की सुबह प्रदेश संगठन को संस्तुति की गई। हाकम सिंह रावत की गिरफ्तारी के बाद मोरी पुरोला क्षेत्र से भाजपा से जुड़े कुछ पदाधिकारियों के नाम भी चर्चा में हैं। हाकम सिंह रावत की गिरफ्तारी से मोरी-पुरोला क्षेत्र के उन व्यक्तियों में हड़कंप मचा हुआ है, जिनका यूकेएसएसएससी (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा में चयन हो रखा है। इसमें कुछ हाकम सिंह रावत के रिश्तेदार और निकटवर्ती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  वी वांट जस्टिस”के नारे से गूंजी जीबी पंत यूनिवर्सिटी डॉक्टर की गिरफ्तारी को लेकर छात्रों में आक्रोश

आवेदन के समय से ही रची होगी कूटरचना यूकेएसएसएससी (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा के आवेदन वर्ष 2021 में भरे गए। ये आवेदन मोरी क्षेत्र के प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य ने भरे। साथ ही जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत के कई रिश्तेदारों ने भी भरे, जिससे अंदेशा है कि पेपर लीक और नकल करने की तैयारी आवेदन के समय ही वर्ष 2021 में ही हो गई थी। जिससे बड़ी संख्या में मोरी क्षेत्र के व्यक्तियों का चयन यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा में हुआ है। वन रक्षक भर्ती में भी मोरी क्षेत्र के कई युवक-युवतियों का चयन हुआ है, जिसको लेकर अभी तक जांच नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  नारी सशक्तिकरण महिलााओ को आत्मनिर्भर बनाने में अक्षरा एकेडमी का बड़ा योगदान

वन रक्षक भर्ती घपले में हरिद्वार में दर्ज एक मुकदमे में हाकम सिंह रावत का नाम आया। लेकिन, शासन सत्ता में बैठे नेता और अधिकारियों के बीच ऊंची पहुंच रखने वाले जनप्रतिनिधि ने मामले को दबाए रखा और रफा-दफा किया, जिसके कारण यह मामला मीडिया में भी सामने नहीं आया। वनरक्षक परीक्षा में नकल करवाने पर आया था नाम यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak) से पहले वन रक्षक परीक्षा में नकल कराने का आरोप जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत पर लगा है।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...