कुमाऊं के UKSSSC पेपर लीक हाकम सिंह ? एसटीएफ शिकंजा कसने की तैयारी में….

कुमाऊं के UKSSSC पेपर लीक हाकम सिंह ? एसटीएफ शिकंजा कसने की तैयारी में….
ख़बर शेयर करें -

जनता जनार्दन की आवाज – halateshahar.in – हिंदी न्यूज़ देखे \ पढ़ें विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों के मुताबिक – देहरादून । मिडिया रिपोर्टस के एक खनन से जुड़ा है और दूसरा कृषि उत्पाद की प्रोसेसिंग यूनिट चलाता है। इनका काम भी उत्तरकाशी के हाकम सिंह रावत जैसे ही है। UKSSSCपेपर लीक मामले में दोनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अभ्यर्थियों से लाखों रुपए लेकर पेपर मुहैया कराए थे। सूत्रों के अनुसार एसटीएफ इनके बारे में जानकारी जुटा चुकी है। जल्द ही इन पर भी शिकंजा कसने की तैयारी हो रही है। एसटीएफ की UKSSSC पेपर लीक मामले में कार्रवाई जारी है अभी तक 20 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं इसी बीच मिडिया रिपोर्टस के मुताबिक अब पेपर लीक मामले में कुमाऊं के दो कारोबारियों का नाम की भी चर्चा हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सी एम से अधिक व्यस्त डी एम व्यापारियों से मिलने का वक़्त नहीं ? वॉक वे पर अधिकारियो की मेहरवानी सड़क चौड़ीकरण के नाम पर व्यापारियो को उजाड़ने की तैयारी > VIDEO

बताते चलें कि पेपर लीक मामले में पहले गढ़वाल और हरिद्वार क्षेत्र में नकल कराई जाने का शक था। लेकिन धीरे-धीरे कई जगहों के तार इस मामले में जुड़ गए। बिजनौर के धामपुर का भी नाम इसमें जुड़ा है। यहां हाकम सिंह ने नकल सेंटर बनाया था।अब धीरे-धीरे इस मामले में जांच कुमाऊं क्षेत्र में भी होने लगी है। यहां के दो कारोबारियों के संबंध में जानकारियां मिल रही है। जिसमें एक खनन से जुड़ा है और दूसरा कृषि उत्पाद की प्रोसेसिंग यूनिट चलाता है। एसटीएफ ने इनमें से एक कारोबारी से पूछताछ भी कर ली है। जल्द ही कुमाऊं से कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। कहा जा रहा है कि इन्होंने भी 20 से ज्यादा युवाओं को नकल कराई थी। इनके तहत 15 से 20 लाख रुपए एक-एक से लिए गए थे। कुछ और लोग भी इनके संपर्क में हो सकते हैं। इनका हाकम से संबंध है या नहीं, इस बारे में अभी एसटीएम जानकारी जुटा रही है। फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। वहीं डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया है कि इस मामले 200 लोगों की गिरफ्तारी होने की आशंका है।