संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/05/51b87d487cc6524a670e1ed87aa1a700_original.webp)
हल्द्वानी के बनभूलपुरा मलिन बस्ती गफूर बस्ती में अज्ञात बीमारी के चलते एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हुई है जिनकी उम्र 4 साल और 6 साल है। अज्ञात बीमारी के चलते लोग दहशत में हैं | मलिन बस्ती में बच्चों की मौत और बीमारी फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि एक बच्चे की मौत गुरुवार को जबकि दूसरे की मौत शुक्रवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/05/DSC_0206.jpg)
अपर जिला चिकित्सा अधिकारी रश्मि पंत का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम मलिन बस्ती का दौरा किया है जहां कुछ बच्चों में संक्रमण पाए गए हैं जो बच्चे बुखार और न्यूमोनिया से ग्रसित हैं जहां उनके शरीर पर लाल दाने भी हैं, दोनों बच्चों की मौत बुखार और सर्दी जुखाम से हुई है फिर भी डॉक्टरों की टीम मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई है। मेडिकल विभाग की टीम क्षेत्र में अभियान चलाकर बच्चों की इलाज करना शुरू कर दिया है तो वही साफ-सफाई चलाए जाने के भी निर्देश दिए हैं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595