प्रदेशभर में आयकर (इनकम टैक्स) रिटर्न भरने वाले किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ले रहे थे लाभ

प्रदेशभर में आयकर (इनकम टैक्स) रिटर्न भरने वाले किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ले रहे थे लाभ
ख़बर शेयर करें -

गरीबों के हिस्‍से पर कुंडली मारे बैठे थे धन्‍नासेठ किसान अब वापस करनी होगी पीएम किसान सम्मान निधि
ऊधमसिंह नगर जिले में किसान सम्मान निधि अपात्रों को बांटने के मामले में 1820 किसानों को नोटिस जारी

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

देहरादून। उत्तराखंड में पकड़ में आए 11 हजार किसानों के नाम इस योजना से हटा दिए गए हैं। देहरादून जिले में ही करीब 1100 किसानों को नोटिस जारी हो चुके हैं, बाकी जिलों में भी ऐसी स्थिति है। आयकर (इनकम टैक्स) रिटर्न भरने वाले भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे थे। अब ऐसे किसानों से खाते में डाली गई रकम की वसूली की जा रही है। एक हजार से अधिक किसानों से देहरादून में वसूली होनी है।

किसान सम्मान निधि के पोर्टल में यह मामला पकड़ में आया है। पोर्टल ने खातेधारकों की आयकर डिटेल उठाई। शुरुआत में सभी किसानों को यह निधि दी गई थी, लेकिन जैसे-जैसे मामले में पकड़ में आने लगे किसान सम्मान निधि रोकी जा रही है। हालांकि पांच से दस फीसदी किसानों का सत्यापन भी कृषि और राजस्व विभाग की ओर से किया जा रहा है। भौतिक सत्यापन में भी मामले पकड़े गए हैं। बैंकों को नोटिस भेजकर किसान सम्मान निधि पर रोक लगाई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेसी शुरू करेंगे 19 सितंबर से इंदिरा विकास संकल्प यात्रा

साथ ही वसूली के नोटिस जारी हो रहे हैं। देहरादून में अभी तक 47 किसानों से 3.8 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है। पौड़ी जिले में 385 अपात्र लोगों को नोटिस हुए, जिसमें से 42 ने रकम लौटा दी है। वसूली के दायरे में आने वाले किसानों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के नाम से चेक लिए गए हैं, जो राजस्व विभाग में जमा कराए गए हैं। बता दें कि प्रदेश में पीएम किसान निधि में 9.40 लाख किसान पंजीकृत हैं, जिसमें से 9.16 लाख किसान इसका लाभ ले रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  आप सभी को इस पावन गंगा दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई,हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल )

2021 अंत तक 1398.10 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं। देहरादून में 62 हजार 392 किसान इस निधि का लाभ ले रहे हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत छह हजार रुपये प्रति वर्ष प्रत्येक पात्र किसान को तीन किश्तों में भुगतान किया जाता है। सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जाती है। प्रत्येक चार माह में किसान के खाते में 2 हजार की राशि दी जा रही है।

ऊधमसिंह नगर जिले में किसान सम्मान निधि अपात्रों को बांटने के मामले में 1820 किसानों को नोटिस जारी किया गया है। इनमें से 900 किसानों ने सम्मान निधि लौटा दी है। नैनीताल जिले में 900 अपात्र किसानों को निधि बांटी गई। इसके बाद 200 किसानों ने सम्मान निधि लौटा दी है। इस तरह अल्मोड़ा जिले में 1665 इनकम टैक्स पेयर और 692 अपात्र किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि आई थी। अब तक 383 इनकम टैक्स पेयर और 49 अपात्र किसानों ने निधि लौटा दी है। पिथौरागढ़ में 550 अपात्रों को किसान सम्मान निधि बांट गई। 361 से 26.78 लाख की धनराशि की वसूली हो चुकी है। चंपावत में 460 अपात्र लोगों को नोटिस जारी हुए हैं। पांच लौटा चुके हैं। बागेश्वर जिले में अब तक 41848 लोगों को किसान सम्मान निधि बांटी गई। 365 अभ्यर्थी अपात्र पाए गए। अभी तक एक अपात्र ने धनराशि को लौटाई है। सभी को नोटिस भेजकर वसूली की जा रही है।

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, आगामी पर्यटन सीजन की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल भवाली क्षेत्र का...