आईएएस पूजा सिंघल 2000 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं
150 करोड़ के निवेश संबधी कुछ दस्तवेज भी एजेंसी के हाथ लगे है।
रांची के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर से 19 करोड़ – 31 लाख रुपये नकद भी बरामद
झारखंड में करोड़ों के घोटाले में कई और आईएएस अधिकारी भी फंसते नजर आ रहे हैं।
मनरेगा और खान मामले से जुड़े अधिकारियों पर जांच की तलवार लटक गई है।
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |



देहरादून। प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई में झारखंड कैडर की आईएएस पूजा सिंघल के तार देहरादून से भी जुड़े हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि पूजा ने देहरादून में स्कूलिंग से लेकर व्यवसायिक शिक्षा ली है। हालांकि अभी तक उनके परिवार या रिश्तेदारों की देहरादून में रहने की पुष्टि नहीं हो पाई है। इधर, सोशल मीडिया में पूजा सिंघल के दून कनेक्शन की जरूर चर्चाएं हो रही है। उधर, ईडी की देशभर में आईएएस पूजा, उनके करीबियों, रिश्तेदारों के यहां छापेमारी जारी है। उनके सीए सुमन के ठिकानों पर भी ईडी की कार्रवाई जारी है।
गौरतलब है कि गत शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने मनरेगा फंड के कथित डायवर्जन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में अपनी जांच के तहत झारखंड खनन सचिव पूजा सिंघल से जुड़े परिसरों सहित चार राज्यों में 18 स्थानों पर छापेमारी की। आयकर विभाग की छापेमारी में 18 करोड़ रूपये बरामद हुए। ईडी के अनुसार, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और पंजाब में छापेमारी की गई। सिघल से कथित रूप से जुड़ी संपत्तियों और संपत्तियों के विभिन्न दस्तावेजों का पता चला। ईडी के सूत्रों ने बताया कि इनमें रांची का एक मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल भी शामिल है। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने रांची के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर से 19 करोड़ करोड़ 31 लाख रुपये नकद भी बरामद किए हैं, जो कथित तौर पर सिंघल से जुड़ा है। इसके अलावा 150 करोड़ के निवेश संबधी कुछ दस्तवेज भी एजेंसी के हाथ लगे है।
कौन हैं आईएएस पूजा सिंघल-

सिंघल झारखण्ड राज्य की राजधानी रांची में एक आईएएस अधिकारी और झारखंड सरकार के खान और भूविज्ञान विभाग के सचिव हैं। सिंघल 2000 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं और पहले खूंटी जिले में उपायुक्त के रूप में तैनात थी ।
पूजा सिंघल का जन्म एवं शिक्षा-
पूजा सिंघल का जन्म 7 जुलाई 1978 को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हुआ था। सिंघल ने गढ़वाल विश्वविद्यालय से जुड़े एक कॉलेज देहरादून से स्नातक की पढ़ाई पूरी की और अपने पहले प्रयास में आईएएस परीक्षा पास की। वह अपने स्कूल के दिनों से लेकर विश्वविद्यालय की परीक्षा तक में एक बेहतरीन अकादमिक ट्रैक रिकॉर्ड रखती है।
लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम है दर्ज –
21 साल और सात दिन की उम्र में आईएएस कैडर में प्रवेश करने वाली सबसे कम उम्र की होने के कारण सिंघल का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है।
आईएएस पूजा सिंघल ने की दो शादियां
पूजा सिंघल की दो बार शादी हो चुकी है। पूजा की पहली शादी झारखंड कैडर के 1999 बैच के आईएएस अधिकारी राहुल पुरवार से हुई थी। लेकिन आज से करीब 12 साल पहले परिवार में किसी विवाद को लेकर दोनों अलग हो गए। बाद में पूजा ने बिहार के मुजफ्फरनगर निवासी डॉक्टर अभिषेक झा से शादी की है। अभिषेक झारखंड में पल्स अस्पताल का संचालन करते हैं।
ये आईएएस अधिकारी भी रडार पर
झारखंड में करोड़ों के घोटाले में कई और आईएएस अधिकारी भी फंसते नजर आ रहे हैं। खासकर मनरेगा और खान मामले से जुड़े अधिकारियों पर जांच की तलवार लटक गई है। इसमें पूजा के पूर्व पति आईएएस अधिकारी राहुल पुरवार समेत कई सीनियर और जूनियर आईएएस अधिकारी जांच के दायरे में आ गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595